Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईसीसी ने जारी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैकिंग, 7वें स्थान पर कोहली

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हो गए। भारत के विराट कोहली भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच में 79 और 29 के स्कोर के बाद दो पायदान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की दूसरी पारी में नाबाद शतक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 14 वें पायदान पर आ गए। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के छह विकेटों ने उन्हें एक फिर से गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचा दिया है।

होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला के पांचवें मैच में अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद हेड ने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की।

हेड ने आखिरी एशेज मैच में पहली पारी में 101 रन बनाए और 357 रनों की श्रृंखला में शीर्ष पर रहे, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अपने 74 और 23 के स्कोर के बाद, 23 स्थान ऊपर चढ़कर 66वें स्थान पर आ गए हैं और गेंदबाजों की सूची में 13 पायदान की छलांग के साथ 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड मैच में चार विकेट लेकर 49वें से 43वें स्थान पर पहुंच गए।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉली 18 और 36 के स्कोर के बाद, नौ पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मार्क वुड सात स्थान ऊपर चढ़कर 31वें पायदान पर पहुंचने में सफलता पाई है।

ताजा रैंकिंग में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका-भारत श्रृंखला के तीसरे मैच को भी ध्यान में रखा गया है, जिसमें मेजबान टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीतने के लिए सात विकेट से जीत हासिल की।

कीगन पीटरसन ने 68 स्थानों की की लंबी छलांग के साथ 33वें स्थान पर कब्जा कर लिया। उन्होंने आखिरी टेस्ट में 72 और 82 के मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया था।

इसके साथ ही, टेम्बा बावुमा (सात स्थान के फायदे के साथ 28वें) और रस्सी वैन डेर डूसन (12 स्थान के फायदे के साथ 43वें) दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज हैं। जबकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दो पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर और लुंगी एनगिडी छह पायदान के फायदे के साथ 21वें स्थान पर प्रगति की है।

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending