क्रिकेट
DC ने की अहम घोषणाएं, डेविड वॉर्नर कप्तान व सौरव गांगुली को बनाया निदेशक
नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आज गुरुवार को कई अहम घोषणाएं की। दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल के लिए डेविड वॉर्नर को कप्तान और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने सौरव गांगुली को क्रिकेट निदेशक बनाने की घोषणा भी की। गांगुली 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेंटर के रूप में जुड़े थे।
सौरव गांगुली ने अपनी नियुक्ति के बारे में कहा कि दिल्ली कैपिटल्स में लौटकर काफी खुश हैं और एसए20 व डब्ल्यूपीएल में फ्रेंचाइजी के साथ काम करके उन्हें इसका एहसास पहले ही मिल चुका है।
गांगुली ने कहा, महिला टीम और प्रीटोरिया कैपिटल्स के साथ पिछले कुछ महीने शानदार रहे। मेरा ध्यान आगामी आईपीएल सीजन पर लगा है। उम्मीद है कि हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’
पंत की कमी खलेगी
डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद कहा, ‘ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी के शानदार कप्तान रहे हैं। हम सभी को उनकी कमी खलेगी। मैं टीम प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमेशा मुझ पर भरोसा जताया। यह फ्रेंचाइजी हमेशा से मेरे लिए घर रही है। मैं बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का नेतृत्व करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं सभी से मिलने के लिए बेताब हूं।’
नई नियुक्तियों के बारे में बातचीत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, ‘ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर से बेहतर दावेदार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए नहीं था। वॉर्नर, पोंटिंग और गांगुली के रहते मुझे कोई शक नहीं कि टूर्नामेंट में हमारी टीम पर ध्यान देने वाले लोग होंगे।’
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम