Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पिछले सरकारों में परिवार विशेष को दी जाती थी लूट की छूट : सीएम योगी

Published

on

Loading

बाराबंकी/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाराबंकी में थे। उन्होंने नगर निकाय चुनाव प्रचार में जनसभा कर एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगा तो वहीं खुले तौर पर समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे। सीएम ने यहां सपा अध्य़क्ष की चर्चा की और कहा कि उनका बयान छह करोड़ लोगों का अपमान है। 2017 के पहले किसी भी शहर में जाओ, कूड़े का डंप पड़ा रहता था यानि शहर की पहचान कूड़े के ढेर से दिखाई देती थी। आपने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का बयान पढ़ा होगा। वे कहते हैं कि नगर निगम चुनाव में हमारी रूचि इसलिए नहीं है, क्योंकि यह कूड़ा उठाने का चुनाव है। यानी कूड़ा उठाना उनके प्रतिष्ठा के विपरीत है। एक व्यक्ति, जो उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का मुख्यमंत्री रहा हो, उनके द्वारा यह हल्के शब्द का इस्तेमाल करना नगरीय क्षेत्र में रहने वाले छह करोड़ लोगों का अपमान है। यह कूड़ा नहीं, सपा-बसपा के कचड़े, गंदगी, अराजकता, अवसरवादिता को साफ करने का चुनाव है।

दुनिया के 20 बड़े देशों के समूहों की अध्यक्षता कर रहा भारत

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को डबल इंजन की सरकार प्रदेश में अपना मिशन बनाकर तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग तुष्टिकरण की नीति पर चलकर समाज को जाति के आधार पर बैठते थे। इतना ही नहीं, परिवार विशेष को लूट करने की छूट देते थे। सबका साथ और सबके विकास की भावना के साथ आज बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हमने तुष्टिकरण को पनपने नहीं दिया, बल्कि समाज के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया और आज उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 1947 में जब देश आजाद हुआ था तब हम लोग आजादी का जश्न नहीं देख पाए थे क्योंकि उस समय की सरकार ने जनमानस को इससे जोड़ने का कितना प्रयास किया था, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर भारतवासी को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ने का कार्य किया गया। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में दुनिया के 20 बड़े देशों, जहां दुनिया की 65 फ़ीसदी आबादी रहती है, जिनका दुनिया का 50 फ़ीसदी संसाधनों पर अधिकार है, उनके पास दुनिया के 90 फ़ीसदी से अधिक पेटेंट का अधिकार है, ऐसे देशों के समूहों की अध्यक्षता आज भारत कर रहा है। इतना ही नहीं रुस और यूक्रेन युद्ध के समय भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं सूडान में आंतरिक संघर्ष के कारण व्यापक पैमाने पर कत्लेआम हो रहे थे तो इस दौरान भारत दुनिया का अकेला देश था, जिसने ऑपरेशन कावेरी चला करके अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाला।

सभी की भावनाओं और आस्था का सम्मान कर रही डबल इंजन की सरकार

सीएम योगी ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोगों को फ्री में आवास, शौचालय, रोज़गार के लिए युवाओं को स्किल डेवलपमेंट स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और स्किल इंडिया के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। देश के करोड़ों लोगों के जन धन अकाउंट खोले गये। पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया जा रहा है। कोरोना कालखंड से लेकर अब तक 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन, 220 करोड़ वैक्सीन की डोज फ्री में उपलब्ध कराई गए हैं। प्रदेश के अंदर भी करोड़ों लोगों को गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव दिया जा रहा है। वहीं प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक्सप्रेस वे, हाईवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक, हॉस्पिटल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की विरासत का सम्मान भी हो रहा है। अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है, जिसका पिछले 500 वर्षों से इंतजार हो रहा था। आज काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा है। वहीं मथुरा, वृंदावन सज और संवर रही है। इसके साथ ही नैमिषारण्य, विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट के बाल्मीकि का लालापुर, संत तुलसीदास के राजापुर को सजाने और संवारने का कार्य किया जा रहा है। विंध्यवासिनी धाम का पुनरुद्धार हो रहा है। डबल इंजन की सरकार जनता जनार्दन को समर्पित कर उनकी भावनाओं, आस्था का सम्मान करने का कार्य कर रही है।

जहां मन हो, वहां के एयरपोर्ट का इस्तेमाल कीजिए

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। डबल इंजन सरकार का ही करिश्मा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ता है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड को जोड़ने का कार्य कर रहा है तो गंगा एक्सप्रेस वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रदेश में एयरपोर्ट बन रहे हैं। बाराबंकी के लिए एक ओर लखनऊ का इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो दूसरी तरफ अयोध्या में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है यानी जो भी आपके नजदीक हो, आप वहां के एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Continue Reading

नेशनल

संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।

बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”

घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।

Continue Reading

Trending