जुर्म
शादी डॉट कॉम के नाम पर ठगी डॉट कॉम का हुआ पर्दा फाश, मास्टरमाइंड ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी के नाम पर भोली भाली युक्तियों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का कानपुर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग के एक अभियुक्त को धर दबोचा वहीं अन्य सदस्यों की तलाश में क्राइम ब्रांच लगातार दबिश दे रही है।
शादी डॉट कॉम के नाम पर ठगी डॉट कॉम चला रहे शातिर को कानपुर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कानपुर के थाना नवाबगंज अंतर्गत रहने वाली एक महिला फार्मेसिस्ट ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में की जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने बरेली के रहने वाले साजिद को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जयपुर और राजस्थान के रहने वाले लोगों के साथ मिलकर अभी तक वो 50 से अधिक लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है।
पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद साजिद ने shaadi.com पर अलग अलग नाम से अपनी कई आईडी बना रखी थी जिसमें वह खुद को किसी कंपनी का सीईओ, एन आर आई या फिर कोई सरकारी अधिकारी बताया था। वो फ़र्ज़ी आईडी बनाकर पहले उनसे बात करता था फिर बताता था कि मैं विदेश में था और शादी करने आ रहा हूं लेकिन वीजा कंफर्म नहीं हो पा रहा है,थोड़े पैसे भेज दो। फिर टिकट के नाम पर मेरे पास विदेशी रुपया है जिसको कन्वर्ट कराने या अन्य बहाने बुलाकर भोली भाली युवतियों के साथ ठगी करता था।
क्राइम ब्रांच की जांच में मिले कई ट्रांजैक्शन
क्राइम ब्रांच द्वारा जब इस पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि उसने अलग-अलग आईडी से करीब 50 से अधिक ट्रांजैक्शन किए गए हैं। जिससे पता चलता है कि अलग-अलग राज्यों की कई लड़कियों को फंसा कर ये लोग ठगी कर चुके हैं। वही अधिकारियों का कहना है कि वो ठगी का शिकार हुई लड़कियों के बारे में जांच कर रही है और अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मोहम्मद साजिद के पास चार बैंक अकाउंट हैं जिनमें जमा करीब 4 लाख रुपये फ्रीज़ कर दिए हैं। वही कई आईडीयो में उसने अपना नाम डॉक्टर प्रशान्त मणि भी लिख रखा था।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला