ऑफ़बीट
साल 2021 में इन 2000s के Fashion Trends का रहा बोल-बाला, हुई जोरदार वापसी
फैशन ट्रेंड्स हर साल नए रूप-रंग में उभरते नज़र आते हैं। फैशन पेंडुलम के कांसेप्ट से देखें तो वो ट्रेंड्स जो सालों पहले चलन में थे, वो वापस कब ट्रेंडिंग बन जाएं, इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। इस साल स्प्रिंग से लेकर समर विंटर तक में ऐसे 5 कपड़े ट्रेंड में छाए रहे, जो करीब 20 साल पहले 2000s में पॉप्युलर हुआ करते थे। आज हम बात करने वाले हैं उन्हीं फैशन ट्रेंड्स की, जो इस साल छाए रहे।
ट्रैक सूट
जी हां, पिछले साल शुरू हुआ ऐथलीजर लुक इस साल भी छाया रहा। इसमें को-ऑर्ड ट्रैक सूट सबसे ज्यादा पॉप्युलर रहे। क्लासिक स्वेटशर्ट मटीरियल से बने ये कपड़े कई साल पहले हॉलिवुड में खासतौर पर पॉप्युलर हुए थे, जिसमें पैरिस हिल्टन से लेकर जेनिफर लोपेज तक को स्पॉट किया जाता था। ट्रेंड में इनकी वापसी होने पर बीटाउन अदाकाराओं को भी इस अटायर में देखा गया।
बेबी टीज या क्रॉप टॉप्स
क्रॉप टॉप्स में आपने अनन्या पांडे से लेकर तारा सुतारिया जैसी कई ऐक्ट्रेसेज को स्पॉट किया होगा। ये अदाकाराएं इन्हें स्कर्ट से लेकर जॉगर्स और जींस तक के साथ वेअर करती दिखी हैं। बेबी टी-शर्ट्स अपर पोर्शन से टाइट होती हैं और नीचे से क्रॉप्ड होती हैं। ये ज्यादातर कॉटन मेड होती हैं, जो इन्हें स्प्रिंग ऐंड समर में पहनने के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है।
कार्डिगन
समय के साथ कार्डिगन का चलन बाहर हो गया, लेकिन अब ये लौट आया है। जींस और स्कर्ट के साथ कार्डिगन पहनने के ट्रेंड ने इस साल वापसी की, जिसका असर हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक पर देखा जा रहा है। कई रेडी टू वेअर ब्रैंड्स में आपको इसके ढेरों ऑप्शन्स मिल जाएंगे। वैसे इंडियन्स के पास कार्डिगन्स तो होते ही हैं, क्योंकि यहां साड़ी के साथ आमतौर पर इन्हें ही पहना जाता है, तो इस स्टाइल को फॉलो करने में आपको ज्यादा पैसे तक खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
बगेट बैग
इस तरह के पर्स जहां आउट ऑफ फैशन माने जाने लगे थे, वहीं अब इनका चलन फिर से तेज होता दिख रहा है। बगेट बैग स्मॉल साइज के होते हैं और इनका आकार कर्वी होता है। इनकी स्ट्रैप भी लंबी की जगह छोटी होती है। अदाकाराओं को इन्हें ज्यादातर शोल्डर पर कैरी करते देखा गया है, जो ओवरऑल स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ा देते थे।
फ्लेयर्ड एंड बैगी पैंट्स
जी हां, अब आपकी फ्लेयर्ड और बैगी पैंट्स भी वापसी कर चुकी हैं। ये कम्फी आउटफिट 2000s में काफी ज्यादा हिट थीं, जिसके बाद स्लिमफिट और स्किनी जींस का ट्रेंड पर कब्जा हो गया। हालांकि, अब ये पुराना फैशन लौट आया है और बीटाउन की अदाकाराओं को इसमें देखा भी गया। कई ब्रैंड्स ने भी इसके न्यू कलेक्शन को लॉन्च किया।बैगी पैंट्स के साथ ओवर साइज हुड्डी का इस वक्त काफी क्रेज है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल1 hour ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा