ऑफ़बीट
साल 2021 में इन 2000s के Fashion Trends का रहा बोल-बाला, हुई जोरदार वापसी
फैशन ट्रेंड्स हर साल नए रूप-रंग में उभरते नज़र आते हैं। फैशन पेंडुलम के कांसेप्ट से देखें तो वो ट्रेंड्स जो सालों पहले चलन में थे, वो वापस कब ट्रेंडिंग बन जाएं, इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। इस साल स्प्रिंग से लेकर समर विंटर तक में ऐसे 5 कपड़े ट्रेंड में छाए रहे, जो करीब 20 साल पहले 2000s में पॉप्युलर हुआ करते थे। आज हम बात करने वाले हैं उन्हीं फैशन ट्रेंड्स की, जो इस साल छाए रहे।
ट्रैक सूट
जी हां, पिछले साल शुरू हुआ ऐथलीजर लुक इस साल भी छाया रहा। इसमें को-ऑर्ड ट्रैक सूट सबसे ज्यादा पॉप्युलर रहे। क्लासिक स्वेटशर्ट मटीरियल से बने ये कपड़े कई साल पहले हॉलिवुड में खासतौर पर पॉप्युलर हुए थे, जिसमें पैरिस हिल्टन से लेकर जेनिफर लोपेज तक को स्पॉट किया जाता था। ट्रेंड में इनकी वापसी होने पर बीटाउन अदाकाराओं को भी इस अटायर में देखा गया।
बेबी टीज या क्रॉप टॉप्स
क्रॉप टॉप्स में आपने अनन्या पांडे से लेकर तारा सुतारिया जैसी कई ऐक्ट्रेसेज को स्पॉट किया होगा। ये अदाकाराएं इन्हें स्कर्ट से लेकर जॉगर्स और जींस तक के साथ वेअर करती दिखी हैं। बेबी टी-शर्ट्स अपर पोर्शन से टाइट होती हैं और नीचे से क्रॉप्ड होती हैं। ये ज्यादातर कॉटन मेड होती हैं, जो इन्हें स्प्रिंग ऐंड समर में पहनने के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है।
कार्डिगन
समय के साथ कार्डिगन का चलन बाहर हो गया, लेकिन अब ये लौट आया है। जींस और स्कर्ट के साथ कार्डिगन पहनने के ट्रेंड ने इस साल वापसी की, जिसका असर हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक पर देखा जा रहा है। कई रेडी टू वेअर ब्रैंड्स में आपको इसके ढेरों ऑप्शन्स मिल जाएंगे। वैसे इंडियन्स के पास कार्डिगन्स तो होते ही हैं, क्योंकि यहां साड़ी के साथ आमतौर पर इन्हें ही पहना जाता है, तो इस स्टाइल को फॉलो करने में आपको ज्यादा पैसे तक खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
बगेट बैग
इस तरह के पर्स जहां आउट ऑफ फैशन माने जाने लगे थे, वहीं अब इनका चलन फिर से तेज होता दिख रहा है। बगेट बैग स्मॉल साइज के होते हैं और इनका आकार कर्वी होता है। इनकी स्ट्रैप भी लंबी की जगह छोटी होती है। अदाकाराओं को इन्हें ज्यादातर शोल्डर पर कैरी करते देखा गया है, जो ओवरऑल स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ा देते थे।
फ्लेयर्ड एंड बैगी पैंट्स
जी हां, अब आपकी फ्लेयर्ड और बैगी पैंट्स भी वापसी कर चुकी हैं। ये कम्फी आउटफिट 2000s में काफी ज्यादा हिट थीं, जिसके बाद स्लिमफिट और स्किनी जींस का ट्रेंड पर कब्जा हो गया। हालांकि, अब ये पुराना फैशन लौट आया है और बीटाउन की अदाकाराओं को इसमें देखा भी गया। कई ब्रैंड्स ने भी इसके न्यू कलेक्शन को लॉन्च किया।बैगी पैंट्स के साथ ओवर साइज हुड्डी का इस वक्त काफी क्रेज है।
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
पंजाब3 days ago
वरदान साबित हुई मान सरकार की फरिश्ते स्कीम