Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

IND VS ENG: भारत के 445 रनों के जवाब में 319 पर ढेर हुई इंग्लिश टीम, 126 रनों की मिली लीड

Published

on

Loading

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिन में भारतीय टीम 445 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक 2 विकेट पर 207 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम ड्राइविंग सीट पर थी लेकिन तीसरे बिना अश्विन के उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। भारतीय पेसर और स्पिनर दोनों चमके और मेहमान टीम 319 पर ढेर हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की लीड मिली है।

तीसरे द‍िन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह ही दो व‍िकेट झटक ल‍िए। दूसरे द‍िन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्ल‍िप पर यशस्वी जायसवाल को 223 के स्कोर पर कैच थमा बैठे। इसके बाद स्कोर में एक रन और जुड़ा और जॉनी बेयरस्टो (0) पर चलते बने. जॉनी को कुलदीप यादव ने अपनी फ‍िरकी में फंसाया और LBW आउट क‍िया। इंग्लैंड के दो व‍िकेट महज 1 रन के अंदर ग‍िर ग‍ए।

तीसरे द‍िन पहले सीजन में कुल म‍िलाकर भारतीय गेंदबाज हावी द‍िखे, कुलदीप ने 260 के स्कोर पर बेन डकेट (153) की मैराथन पारी का अंत क‍िया। डकेट के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। शुभमन ग‍िल ने डकेट का कैच पकड़ा। लंच के बाद भारत को रवींद्र जडेजा ने बड़ी सफलता दिलाई, जब बेन स्टोक्स (41) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह को कैच दे बैठे।

फिर मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स (13) को भी पवेलियन भेज दिया। सिराज ने इसके बाद रेहान अहमद (6) को भी बोल्ड कर दिया, वहीं टॉम हार्टले (9) रवींद्र जडेजा का शिकार बने। आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन (1) के रूप में गिरा जिन्हें सिराज ने बोल्ड किया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला। बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट हासिल किए। याद दिला दें कि भारत और इंग्‍लैंड इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट को 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में जोरदार वापसी करके 106 रन से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

कहां होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.

 

 

 

Continue Reading

Trending