Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

IND vs SL: ईडन गॉर्डन्स में दूसरा ODI आज, ये है संभावित playing XI

Published

on

IND vs SL

Loading

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में आज गुरुवार को खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

कप्तान रोहित शर्मा अगर दूसरे वनडे मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं करते हैं तो ईशान किशन और सूर्यकुमार को अपनी पारी का इंतजार करना पड़ सकता है।

पहले वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए थे। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत खराब होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज पाथुम निशंका ने श्रीलंका की पारी को संभाला और मैच में 80 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। उनके अलावा धनजंया डी सिल्वा ने 40 गेंदों में 47 रन बनाए। बाद में भारत के तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन कर श्रीलंका को 67 रन से मात दी।

रोहित नहीं करना चाहेंगे टीम में कोई बदलाव

दूसरे वनडे में भारत पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। ओपनर ने बेहतरीन काम किया है। वहीं, केएल राहुल विकेटकीपर के रुप में टीम में शामिल रह सकते हैं। इसे देखते हुए सूर्यकुमार यादव और दोहरा शतक लगा चुके ईशान किशन को अभी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अवाला तेज गेंदबाज अर्शदीप और चाइना मैन कुलदीप यादव भी बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

Continue Reading

क्रिकेट

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित और विराट का दिखेगा दम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के बाद भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली आज उन्हें खेलते दिखाई देंगे। भारतीय टीम ने युवाओं के दम पर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल अब वनडे टीम में विराट और रोहित के आ जाने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फैंस को भरोसा है कि वनडे सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करेगी।

क्या विराट और गंभीर मिलकर भारतीय टीम को आगे ले जा पाएंगे

दरअसल ये बात इसलिए निकलकर आ रही है क्योंकि 2023 में आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। फैंस का कहना है कि विराट और गंभीर दोनों अग्रेसिव नेचर के हैं। फैंस को डर है कि अगर गौतम गंभीर कोई ऐसा फैसला लेते हैं जो विराट को पसंद न आये तो इसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ेगा। हालांकि कल हुए प्रैक्टिस मैच में विराट और गंभीर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए थे।

श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

चरित असलांका (कप्तान ) वानंदु हसरंगा कुसल मेंडिस अकीला धनंजय पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो,सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का।

Continue Reading

Trending