खेल-कूद
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जाने कैसी होगी टीम इंडिया
नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत कल 20 सितंबर से हो रही है। 3 मैचों की यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। 3 टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच कल मोहाली में खेला जाएगा।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया फेवरेट टीमों में से एक है। ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया के पास अपनी परफैक्ट प्लेइंग इलेवन आजमाने का शानदार मौका है।
टीम इंडिया ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है। अच्छी खबर है यह है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है जिनकी कमी एशिया कप में टीम को खली थी। एशिया कप के प्रदर्शन के बाद टीम के सामने वर्ल्ड कप से पहले कई सवाल खड़े हैं जिसका जवाब वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ढूंढने का प्रयास करेगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का कार्यक्रम
20 सितंबर 2022, पहला टी20, मोहाली
23 सितंबर 2022, दूसरा टी20, नागपुर
25 सितंबर 2022, तीसरा टी20 हैदराबाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम
आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरॉन ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख