Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

किश्तवाड़ में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन घायल; रेस्क्यू टीम रवाना  

Published

on

Indian Army helicopter crashes in Kishtwar

Loading

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे। रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया है। जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो किश्तवाड़ का दुर्गम इलाका मड़वा का मचना जंगल है।

हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन लोग घायल हुए हैं। हेलिकॉप्‍टर में तीन लोग सवार थे। सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। यहां दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है।

इस हादसे में घायल सैन्य अधिकारियों में 11 आरआर के कमांडिंग अधिकारी शामिल हैं। सेना ने सिर्फ एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है। सेना ने अभी तक किसी के बलिदान होने की पुष्टि नहीं की है। सेना के मुताबिक ध्रुव हेलीकाप्टर है और पायलट जख्मी है। इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित हैं।

इनपुट्स के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े। उबड़-खाबड़ जमीन, अंडरग्रोथ और बिना तैयारी के लैंडिंग क्षेत्र के कारण, हेलीकॉप्टर ने स्पष्ट रूप से एक कठिन लैंडिंग की।

तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और सेना की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। विमान में दो पायलट और एक टेक्नीशियन सवार थे। तीनों घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending