खेल-कूद
भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह यानी आज क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया।
उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की जानकारी अपने x के अकाउंट पर ट्ववीट करके दी। शिखर धवन ने कहा कि क्रिकेट के नाम पर बस अब यादे रह गई हैं। अभी दुनिया में बहुत कुछ नया पड़ा है। साथ मे यह भी कहा कि मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुश हूँ। मेरा एक ही लक्ष्य रहा है कि मैं भारतीय टीम के लिए खेलूं और बहुत खेला भी। मैं अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी का धन्यवाद करता हूँ। जिन्होंने मुझे ऐसा मार्गदर्शन दिया और मुझे एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर तैयार किया।
इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कितना चला गब्बर का बल्ला
शिखर धवन उर्फ़ गब्बर अपने क्रिकेट के करियर मे 167 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 17 शतक और 59 अर्धशतक बनाये। वही शिखर ने अपने टेस्ट करियर मे 34 मैच खेले जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वहीँ शिखर ने अपने टी-२० करियर मे कुल 68 मैच खेले जिसमें उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए।
शिखर धवन को पिछले कई सालो से इंडियन टीम मे मौका न मिल पाना भी रिटायरमेंट का कारण मन जा रहा है। शिखर ने अपना आखिरी वनडे साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। तबसे गब्बर को इंडिया टीम में मौका नहीं मिला।
आईपीएल का क्या रहा ?
आईपीएल में शिखर धवन ने कई टीमों के साथ खेला और कप्तानी भी की। शिखर ने अपने आईपीएल के करियर में कुल 222 मैच खेले जिसमें उन्होंने ने 35.07 के औसत से 6768 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 2 शतक और 51 अर्धशतक दर्ज हैं।
खेल-कूद
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को PF में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हिस्सेदार हैं। इस कंपनी ने कर्मचारियों के खातों से प्रोविडेंट फंड यानी PF का पैसा तो काट लिया लेकिन उसे जमा नहीं किया। जिसके कारण से लगभग 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। इसी वजह से 4 दिसंबर को उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। उन्हें पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय भी दिया गया। लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। अब इससे पहले ही उथप्पा की तरफ से बयान सामने आया है।
रॉबिन उथप्पा ने कंपनियों को उधार दिए थे पैसे
रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे खिलाफ PF मामले की हाल की खबरों सामने आने के बाद, मैं स्ट्रॉबरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के बारे में अपनी भागीदारी के बारे में बताना चाहता हूं। मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। क्योंकि कर्ज के तौर पर मैंने इन कंपनियों को पैसे दिए थे। मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में काम को देखते हुए मेरे पास इसमें भाग लेने के लिए समय नहीं था। आज तक जिन अन्य कंपनियों को मैंने कर्ज दिया है। उनमें भी कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं।
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) December 21, 2024
ऊपर से ये कंपनिया मेरे द्वारा दिए गए उधार को चुकाने में असफल रही हैं। जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी। कई साल पहले मैंने डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। जब PF अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग की, तो मेरी कानूनी टीम ने जवाब दिया और बताया कि इसमें मेरी कोई भी भूमिका नहीं है। इसके बाद कार्यवाही जारी है। मेरे कानूनी सलाहकार आने वाले दिनों में इस मामलों को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे। मैं मीडिया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे कृपया पूरे तथ्य पेश करें।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला