Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारतीय रेल ने 6 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल  

Published

on

Indian Railways

Loading

नई दिल्ली। होली का त्यौहार नजदीक है। लोग-बाग त्यौहार मनाने के लिए अपने अपने घरों को आने की तैयारी कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए 6 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन होली स्पेशल ट्रेनों से सिर्फ उप्र और बिहार के लोगों को ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और मप्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेनें डिब्रूगढ़ से गोरखपुर, गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर, पटना से डॉ। अम्बेडकर नगर, गोरखपुर से डिब्रूगढ़ तक चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे ने इन सभी होली स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है।

डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन

डिब्रूगढ़-गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05978, डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन स्पेशल 2 और 9 मार्च को शाम 19.25 बजे डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करेगी और दो दिन बाद सुबह 7.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ये होली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी।

गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05777, गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन 4 और 11 मार्च को शाम 17.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले गिन सुबह 11.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। ये होली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी।

न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन

न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05778, न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 6 और 13 मार्च को दोपहर 15.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ये होली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी।

गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से डिब्रूगढ़ तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05977, गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल ट्रेन 7 और 14 मार्च को सुबह 07.50 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को 21.15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। ये होली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी।

डॉ.अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन

डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09343, डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 3, 10 और 17 मार्च को सुबह 05.05 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन भोर में 04.00 बजे पटना पहुंचेगी। ये ट्रेन इंदौर, बीना, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से चलाई जाएगी।

डॉ.अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन

पटना से डॉ. अम्बेडकर नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09344, पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 4, 11 और 18 मार्च को सुबह 07.20 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। ये ट्रेन इंदौर, बीना, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से चलाई जाएगी।

नेशनल

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल

Published

on

Loading

जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।

Continue Reading

Trending