बिजनेस
इंडिगो ने एविएशन हिस्ट्री का दिया सबसे बड़ा आर्डर, की 500 विमानों की डील
नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस से 500 विमान ख़रीदने का करार किया है। सोमवार को पेरिस में चल रहे एयरशो के दौरान इस रिकॉर्ड डील की घोषणा की गई है। इंडिगो भारत की शीर्ष लो-कॉस्ट एयरलाइन है और वो इस बड़े सौदे के लिए 55 अरब अमेरिकी डॉलर ख़र्च करेगी।
हाल ही में टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया 470 विमानों को खरीदने का सौदा किया था, जो अब तक की सबसे बड़ी डील थी। अब इंडिगो ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एयरलाइन कंपनी की तरफ से बताया गया कि इंडिगो ने 500 एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर एयरलाइन को 2030 और 2035 के बीच डिलीवरी के बाद स्थिरता प्रदान करेगा। यह 500 विमानों का ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान भी है।
रिपोर्ट्स के मुताबकि, इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के एयरक्रॉफ्ट खरीदने को मंजूरी दी गई है। इंडिगो के पास घरेलू बाजार का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है। इंडिगो ने मौजूदा समय में 75 इंटरनेशनल शहर में उड़ानें जोड़ी हैं। बाजार पर कब्जा जमाने के लिए इंडिगो ने सबसे बड़ी डील की है।
इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने कहा कि 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट के लिए इंडिगो के नए ऐतिहासिक ऑर्डर के महत्व को कम करना मुश्किल है। अगले दशक में लगभग 1000 विमानों की ऑर्डर बुक इंडिगो को आर्थिक विकास सामाजिक सामंजस्य और बढ़ावा देने के अपने मिशन को पूरा करने में सक्षम बनाती है।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट