Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दो साल बाद आज से शुरू हुईं इंटरनेशनल फ्लाइट्स, भारत से जुड़ेंगी कई नयी एयरलाइन्स

Published

on

Loading

देश में कोविड-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए भारत सरकार ने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. भारत ने नियमित पेपर टूरिस्ट वीजा के साथ 156 देशों के नागरिकों को 5 साल के लिए जारी वैध ई-पर्यटक वीजा भी बहाल कर दिया. इसके साथ ही अमेरिका और जापान के नागरिकों के लिए लंबी अवधि के 10 साल के टूरिस्ट वीजा को भी बहाल कर दिया गया है. लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे में देश के 73 फीसदी लोग सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं.

27 मार्च से शुरू होंगी कमर्शियल फ्लाइट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस अमेरिका से बेंगलुरु के लिए नॉनस्टॉप उड़ानें शुरू करेंगी, जबकि एयर कनाडा कनाडा से दिल्ली के लिए साप्ताहिक वापसी की 21 उड़ानें संचालित करेगी. भारत के लिए अमीरात की उड़ानें पूर्व-महामारी आवृत्ति पर एक क्रमिक तरीके से वापस आएंगी, जबकि लुफ्थांसा और स्विस अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस मार्च के बाद दिल्ली और मुंबई के लिए अपनी उड़ानों को

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का होगा पालन

सरकार का कहना है कि ये सभी उड़ानें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही चलेंगी. इसके साथ ही अधिकारियों को कोरोना के नए वेरिएंट BA.2 को देखते हुए चीन, सिंगापुर, हांगकांग, वियतनाम और कुछ यूरोपीय देशों में बढ़ते मामलों पर निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है. बता दें इन देशों में एक बार फिर से कोविड मामलों में इजाफा देखने को मिला है. डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर चिंता जाहिर की है, जिसमें कहा गया है दुनिया में कम टेस्टिंग के बाद भी कोविड मामलों में इजाफा हो रहा है.

सरकार के फैसले के खिलाफ हैं लोग

कई लोग ऐसे समय में अंतरराष्ट्रीय देशों से उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए भारत सरकार के रुख के बारे में अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं, क्यों कि यूरोप और एशिया में COVID मामलों में भारी उछाल आया है. इसके साथ ही भारत में भी ओमिक्रॉन और BA 2.2  वेरिएंट पहले ही पहुंच चुका है.जीनोम स्विकेंसिंग डेटा के आधार पर, भारत में वर्तमान में BA.2 सबसे प्रमुख वेरिएंट है और विश्व स्तर पर एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि BA.2 संक्रमण BA.2.2 से प्रतिरक्षा प्रदान नहीं करता है.

10 में 7 लोगों ने किया सरकार के फैसले के खिलाफ मत

लोकल सर्किल के 11 मार्च को हुए एक सर्वे के मुताबिक, देश के 73 फीसदी लोग 27 मार्च से शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों के खिलाफ थे. इसके अलावा, केवल 25% नागरिकों ने कहा कि सरकार को योजना के अनुसार सभी देशों से कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करनी चाहिए. इस सर्वे में 9,992 लोगों ने अपना मत दिया. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि कई देशों जैसे दक्षिण कोरिया, हांगकांग, चीन, वियतनाम, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड में कोविड-19 मामलों में भारी उछाल जारी है, ऐसे में 27 मार्च से शुरू हो रही कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आपकी क्या राय है? इस सर्वे में 10 में 7 लोग सरकार के इस फैसले के खिलाफ थे.

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending