Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के मेजर जनरल का दावा, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का तल्तापलट करने का काम जारी

Published

on

Vladimir Putin

Loading

नई दिल्ली। यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के चीफ ने शुक्रवार रात दावा किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का तल्तापलट करने का काम जारी है और इस साल के अंत तक रूस जंग हार जाएगा। मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने उम्मीद जताई है कि इस सीजन के अंत में संघर्ष में एक महत्वपूर्ण मोड़ आएगा और अंतत: पुतिन को पद से हटा दिया जाएगा।

जनरल बुडानोव ने स्काई न्यूज को बताया, ब्रेकिंग पॉइंट अगस्त के मध्य सप्ताह में होगा। युद्ध इस साल के अंत तक समाप्त हो जाएगा। यह अंतत: रूसी संघ के नेतृत्व में बदलाव की ओर ले जाएगी। यह प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात रूसी कुलीन वर्ग द्वारा यह भी दावा किया गया था कि पुतिन रक्त कैंसर से पीड़ित हैं। क्रेमलिन से घनिष्ठ संबंध रखने वाले कुलीन वर्ग ने दावा किया है कि पुतिन के बारे में माना गया है वे कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं।

 

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending