बिजनेस
IPO market में निवेश का मौका, INOX Green Energy में लगा सकते हैं दांव
नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर से ही आईपीओ मार्केट (IPO market) में एक के बाद एक कई कंपनियों पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिल रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (INOX Green Energy Services) के IPO को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है। बता दें, ग्रे मार्केट (Grey Market) में भी कंपनी का प्रदर्शन पॉजटिव नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें
एलन मस्क ने फिर की छटनी, बिना नोटिस के निकाले हजारों कर्मचारी
लखनऊ के होटल लेवाना को किया जाएगा ध्वस्त, आदेश जारी
IPOwatch वेबसाइट के अनुसार कंपनी ग्रे मार्केट में आज आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही 10 प्रतिशत का लाभ हो जाएगा। बता दें, अभी तक आईपीओ को अच्छा रिस्पॉस मिला है।
दूसरे दिन 85% सब्सक्राइब हुआ IPO
आईनॉक्स विंड की सब्सिडियरी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ को सोमवार को पेशकश के दूसरे दिन 85 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 6,67,21,310 शेयरों पेशकश पर 5,70,13,780 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
रिटेल संस्थागत निवेशकों (RII) के खंड को 2.93 गुना अभिदान मिला है जबकि क्वालीफाइड संस्थागत खरीदार (QIB) कैटगरी को 47 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 23 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक नये शेयर जारी किये जायेंगे और 370 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ आज मंगलवार को बंद हो रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
Investment in IPO market, IPO market, INOX Green Energy, IPO market news,
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान