Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

ISI एजेंट रईस की बीवी शबा बोली- मेरा शौहर गद्दार, उसे सूली पर चढ़ा दो

Published

on

ISI agent Rais wife Shaba said – My husband is a traitor, crucify him

Loading

गोंडा। यूपी के गोंडा से ATS की गिरफ्त में आए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के एजेंट मोहम्मद रईस की बीवी शबा बानो ने कहा कि मेरा शौहर गद्दार निकल गया, उसे सूली पर चढ़ा दो। मुझे जरा भी अफसोस नहीं होगा। शबा बोली- बेवा की जिंदगी जी लूंगी, मगर ऐसे मर्द के साथ रहना तो दूर उसके बारे में सोचना भी गुनाहे-अजीम है।

शबा के निकाह को अभी दो माह ही हुए हैं। उसकी मेहंदी का रंग फीका जरूर पड़ गया है मगर महावर अब तक नहीं छूटा है। निकाह की यादें ताजा हैं।

तरबगंज थाना क्षेत्र के रामापुर दीनपुरवा से पकड़े गए रईस की पत्नी शबा बानो पति के देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के खुलासे से हतप्रभ है। उसने कहा कि शादी के अभी दो माह ही हुए थे, इसी बीच पति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

जिस समय एटीएस ने रईस को घर से दबोचा, उस समय पत्नी भी घर में ही थी। गिरफ्तारी के दो दिन बाद मायके वाले शबा बानो को अपने घर कोमसाबाद उमरी बेगमगंज लेकर चले गए।

शबा ने बताया कि शादी तय करते समय उसके घर वालों से बताया गया था कि मोहम्मद रईस मुंबई के एक होटल में नौकरी करता है। शादी के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में रईस की गिरफ्तारी से पूरा परिवार सदमे में है।

शबा ने कहा- मैं अपने देश के साथ हूं। मुल्क से गद्दारी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उसने कहा- रईस ने न सिर्फ देश के साथ बल्कि उसके साथ भी धोखा किया है। वह न तो कभी उसे माफ करेगी और न ही कोई दुआ मांगेगी।

पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद रईस को लेकर परिजन काफी चिंतित व परेशान हैं। देशविरोधी गतिविधियों में रईस के शामिल होने के बाद परिजनों में दुख के साथ ही आक्रोश भी है। रईस की करतूतों का परिणाम कहीं अन्य परिजन को न भुगतना पड़े, इसके लिए पिता मोहम्मद हुसैन उसे बेदखल करने की बात कह रहे हैं।

मोहम्मद हुसैन ने कहा कि करीब 60 साल की उम्र हो चुकी है। कुछ ही साल जीवन के बचे हैं। ऐसे में एक बेटे के देशविरोधी साजिशों में शामिल होने से बची हुई जिंदगी सुकून से नहीं जी सकेंगे। कहा कि मेरी परवरिश में कोई कमी नहीं रही, मगर मुंबई जाने पर रईस को आतंकियों ने जाल में फंसा लिया। मगर अब वह बेटे का साथ नहीं देंगे। वह पूरी निष्ठा से देश के साथ हैं।

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending