अन्तर्राष्ट्रीय
इजरायल ने की गाजा की घेराबंदी, तेज हुआ जमीनी ऑपरेशन; मरने वालों की संख्या 9000 के पार
गाजा पट्टी। इजरायल-हमास की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है और मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हमास के खात्मे की कसम खाकर बैठे इजरायल के हमले में गाजा के हजारों लोग की जान जा चुकी है। इस बीच अब इजरायली सैनिकों ने गाजा को चारों तरफ से घेर लिया है और जमीनी ऑपरेशन तेज कर दिया है।
अमेरिका ने हमले रोकने का बनाया दबाव
हमास के आतंकवादियों को मारने की बात कहकर गाजा पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक हो रहे हैं। इसके चलते कई मासूमों की भी जान जा रही है। इसको देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अरब नेताओं ने गाजा की घेराबंदी को कम करने और नागरिकों की सहायता के लिए कम से कम कुछ समय देने के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ाया है।
नेतन्याहू बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता
इजराइल ने बाइडन के सुझाव पर तुरंत तो प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हम अब आगे बढ़ रहे हैं और हमें कोई नहीं रोक सकता।
9000 से ज्यादा लोग मारे गए
इजरायल के हमले में गाजा शहर से दक्षिण में ब्यूरिज शरणार्थी शिविर को बड़ा नुकसान हुआ और इसमें कई लोग मारे गए। बता दें कि अब गाजा में 9000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। 25 दिनों की लड़ाई में 3,700 से अधिक फलस्तीनी बच्चे मारे गए हैं। यूक्रेन में 8 अक्टूबर तक मारे गए 560 बच्चों की संख्या से यह छह गुना अधिक है।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह