Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

J&K: आतंकियों की कायराना हरकत, फिर बनाया गैर मुस्लिमों को निशाना; एक की मौत

Published

on

Loading

जम्मू। कश्मीर में आतंकियों ने एकबार फिर गैर मुस्लिमों को निशाना बनाया है। आज मंगलवार को आतंकियों ने दो कश्मीरी हिंदू भाइयों पर गोलियां बरसाई, जिसमें एक की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हालाँकि अभी तक इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस हमले के पीछे लश्कर के हिट स्कवाड टीआरएफ का हाथ हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हमला शोपियां के चोटीगाम में उस समय हुआ जब सुनील कुमार पुत्र अर्जुन नाथ और उसका भाई पिंटू कुमार घर के पास ही अपने सेबों के बाग में काम कर रहे थे। तभी वहां पर हथियार बंद आतंकी पहुंचे और उन्होंने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौक से भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों भाई खून से लथपथ मिले। दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जहां डाक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया।

हमले में दूसरा भाई पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद पुलिस व सेना ने घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि हमले के बाद आतंकी आसपास के ही इलाके में कहीं छिपे होंगे।

गौरतलब है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, यही कारण है कि कश्मीर में काम कर रहे गैर कश्मीरी व कश्मीरी हिंदू भी जम्मू पहुंच चुके हैं। ये कर्मी सरकार से उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर पिछले तीन महीनों से प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending