Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

J&K: जमात के कई ठिकानों पर रेड, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद; कई उपकरण जब्त

Published

on

NIA raids in 10 states in human trafficking case

Loading

श्रीनगर। प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ दर्ज एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से आज गुरुवार को कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की।

एनआईए ने गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसरण में मामला दर्ज किया था। एनआइए ने कहा कि वर्ष 2019 में जमात-ए-इस्लामी पर अलगाववादी गतिविधियों को हवा देने के मामले में केस दर्ज किया गया था परंतु उसके बाद भी संगठन ने अपनी गतिविधियों को जारी रखा।

एनआइए ने अपने बयान में यह भी कहा कि संगठन के सदस्य देश और विदेश में विशेष रूप से जकात, मौदा और बैत-उल-मल के रूप में दान के माध्यम से और अन्य कल्याणकारी गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं। इस धन का उपयोग कल्याणकारी योजनाओं पर नहीं बल्कि हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

जमाज द्वारा जुटाए गए फंड को संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं व सदस्यों के सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अन्य आतंकवादी संगठनों को भी भेजा जा रहा है।

जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के बोले-भाले युवाओं को बरगलाकर उन्हें अलगाववादी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्हें कथित जेहाद के नाम पर आतंकी संगठनों में शामिल कर रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के बाहरी इलाके चिनार बाग पहरू निवासी फारूक अहमद भट पुत्र उर्फ ​​खाकी पुत्र मोहम्मद सादिक भट के घर में भी एनआइए की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भट जमात-ए-इस्लामी बडगाम का जिला अध्यक्ष है।

इसके अलावा बडगाम जिले में ही एनआइए ने खुर्शीद सनाई पुत्र मोहम्मद शाबान निवासी फालचील खानसाहब और बिलाल अहमद मीर पुत्र गुलाम हसन निवासी हंजूरा के घरों में भी छापे मारे हैं। दोनों जमात के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।

इसी तरह उत्तरी कश्मीर में चांदकूट करेरी निवासी हाफिजउल्लाह गनी पुत्र फाथा मोहम्मद गनी और सांगरी कॉलोनी बारामूला में रहने वाले शोएब मोहम्मद चूर पुत्र मोहम्मद अकबर के आवासों पर भी छापे मारे गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी में ही कई अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया हुआ है। छापामारी की प्रक्रिया पूरी होने पर ही एजेंसी इस बारे में विस्तृत जानकारी देगी।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक मारे गए छापों में एनआइए ने संदिग्धों के परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा टीम ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। अभी छापेमारी की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रह सकती है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending