Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान जारी, फारूक अब्दुल्ला ने बेटे उमर संग डाला वोट

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है जिसमें करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज चुनावी मैदान में जिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं। दूसरे चरण में जिन 26 सीट पर चुनाव हो रहा है वे 6 जिलों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से 3 जिले कश्मीर डिविजन जबकि इतने ही जिले जम्मू डिविजन के हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष और चनापोरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अल्ताफ बुखारी ने वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुबारकबाद यह उनकी ही कोशिशों का नतीजा है कि चुनाव हो रहे हैं। सरकार को प्रतिक्रिया देनी चाहिए, यह बदलाव जो लोगों के सोच में दिख रहा है वह अच्छा है। उन्हें उम्मीद है कि अब उनका (जनता) खास ध्यान रखा जाएगा। मेरी अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से निकल कर अपना मतदान करें।”

फारूक अब्दुल्ला ने बेटे उमर संग किया मतदान

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने बडगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद मतदान कर रही है।पिछले 10 सालों से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं।”

रवींद्र रैना ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना वोट डालने पहुंचे। वीडियो मतदान केंद्र संख्या 90 से है।

नेशनल

हरियाणा के सोनीपत में बोले पीएम मोदी- “कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है

Published

on

Loading

सोनीपत। पीएम मोदी ने हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में करते हुए कहा कि सारे बुजुर्गों, भाई-बहनों, नौजवान साथियों को राम-राम। सोनीपत की इस धरती से मैं देश के महान सपूत सर छोटू रामजी को प्रणाम करता हूं। सर छोटू रामजी का जीवन किसानों और वंचितों के लिए समर्पित रहा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं आज जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उस पर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया। अपने संबोधन में पीएम ने किसान, दलित और परिवारवाद का जिक्र किया।

बीजेपी के लिए बढ़ रहा समर्थन: पीएम मोदी

गोहाना में चुनावी रैली में कहा, “हरियाणा में मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, बीजेपी के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है।”कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. जब किसी पार्टी का हाईकमान भ्रष्टाचारी होता है, तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. आज से करीब 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, तब कैसे ​प्रदेश को लूटा गया था।

सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार पैदा करने वाली कांग्रेस: पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा, “यहां किसानों की जमीनों को लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया गया था। आप सभी लोग जानते हैं, जहां भी कांग्रेस को मौका मिला, जहां-जहां उसने पैर रखा, वहां भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पक्का है। हमारे देश के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार पैदा करने वाली, पालने-पोषने वाली पार्टी कांग्रेस ही है।

हरियाणा में बीजेपी पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे

सरकार की ओर से किसानों के हित में कई फैसलों का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हरियाणा की बीजेपी सरकार ने किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीदने का फैसला लिया है, लेकिन यहां पर जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, तो MSP पर फसलें खरीदने से सबसे ज्यादा नफरत करती थी। यही कांग्रेस की सच्चाई है, जो प्रदेश के किसान को जरूर जाननी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है लेकिन हमारी सरकार पर, हमारे मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे। यहां बीजेपी सरकार ने, सरकारी नौकरियों में खर्ची और पर्ची को बंद किया।

आज मोबाइल फोन से लेकर लड़ाकू विमान और विमान वाहक पोत तक भारत में बना रहे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश से निर्यात होने वाले 35% से अधिक कालीन और करीब 20% कपड़े हरियाणा में ही बनते हैं। यहां बीजेपी औद्योगिक शहर बना रही है। यहां के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां मिले, रोजगार मिले। अभी मारुति का कारखाना भी लगना यहां तय हो गया है। ऐसे कई बड़े-बड़े कारखाने यहां लगने वाले हैं। मेक इन इंडिया के 10 सालों ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। मोबाइल फोन से लेकर लड़ाकू विमान और विमान वाहक पोत तक भारत में बना रहे हैं। तीन सालों के भीरत ही मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े सेक्टर में लाखों नए रोजगार बने हैं। आज भारत में बनी चीजें हम उन देशों में भी बेच रहे हैं जहां से पहले मंगवाया करते थे। भारत में बनी सुजुकी गाड़ियां मूलत: जापान की कंपनी है और गाड़िया यहां बनती है। जापान यहां से मंगवाता है।”

पिछले 10 साल में पूरी दुनिया में भारत पर भरोसा बढ़ा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “कल मैं अमेरिका से लौटा हूं। अमेरिका में मेरी मुलाकात दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं और बड़ी-बड़ी कंपनियां चलाने वालों से हुईं। इन कंपनियों के सीईओ से मिला। एक-एक कंपनी लाखों-करोड़ों रुपये का कारोबार करती है। मैंने उन्हें भारत के युवाओं के टैलेंट के बारे में बताया है। पिछले 10 साल में पूरी दुनिया में भारत पर भरोसा बढ़ा है। अब भारत भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त होकर तरक्की कर रहा है। दुनिया को लगता है कि आने वाले समय में ये देश सबसे तेज आगे बढ़ेगा। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में निवेशे के लिए अपनी फैक्ट्रियां लगाने के लिए आतुर हैं। इतनी बड़ी कंपनियां भारत में निवेश करेगी, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा मेरे हरियाणा को होगा।”

Continue Reading

Trending