Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड: पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश

Published

on

Government of Jharkhand

Loading

रांची। झारखंड की राजनीति में इन दिनों सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच शह और मात का खेल जारी है। झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें

झारखंड: आरक्षण 77% करने संबंधी विधेयक पारित, केंद्र से किया यह आग्रह

इंग्लैंड ने जीता टी20 विश्वकप, फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से दी मात

मुख्यमंत्री ने चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव, दुमका की पूर्व विधायक लुइस मरांडी और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के खिलाफ एसीबी को PE (Preliminary Enquiry) दर्ज करने का निर्देश दिया है। इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पीई दर्ज किया जाएगा।

आय से अधिक संपत्ति का है आरोप

पत्र में बताया गया कि है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (रांची) ने इन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को पीई दर्ज करने का निर्देश दिया है।

चिट्ठी के मुताबिक पंकज कुमार यादव बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा पूर्ववर्ती सरकार के मंत्रियों के विरुद्ध आईआर दर्ज कर गोपनीय सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध एसीबी (रांची) से किया गया था। एसीबी ने इसमें पूर्व मंत्री अमर बाउरी, रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुइस मरांडी और नीलकंठ मुंडा के खिलाफ अलग-अलग पीई दर्ज करने की इजाजत मांगी है।

2 अंचलाधिकारियों के खिलाफ भी होगी जांच

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमीन का अवैध एलपीसी निर्गत कर निबंधन करने के आरोपी देवघर के तत्कालीन सीओ अमर प्रसाद तथा जयवर्धन कुमार और अवर जिला निबंधक राहुल कुमार चौके के खिलाफ भी एसीबी जांच का निर्देश दिया।

Government of Jharkhand, Government of Jharkhand news, Government of Jharkhand latest news,

Continue Reading

झारखण्ड

हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय

Published

on

Loading

रांची। आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह सूचना दी है। विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 21 जनवरी 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

Continue Reading

Trending