Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

झारखंड हाईकोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को भेजा नोटिस, जानें क्या है वजह

Published

on

Loading

झारखंड। झारखंड हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस जारी किया है . कोर्ट ने धोनी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. बता दें कि अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने कंप्लेन केस किया हुआ है. इसके खिलाफ मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस मामले को लेकर मंगलवार को न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई. मिहिर दिवाकर के तरफ से अधिवक्ता अवनिश शेखर ने अदालत में बहस की. म‍िह‍िर दिवाकर एमएस धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर भी रह चुके हैं.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ‘आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड’ के निदेशक हैं। दोनों ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके नाम पर एक क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए समझौत किया था। हालांकि, कुछ समय बाद एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। धोनी ने पांच जनवरी की तारीख को झारखंड की राजधानी रांची में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी- धोनी

आपराधिक शिकायत में महेंद्र सिंह धोनी ने आरोप लगाया है किउनके साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। धोनी ने दावा किया है कि साल 2021 में उन्होंने एकेडमी के लिए समझौते का अधिकार रद्द कर दिया था। हालांकि, इसके बाद भी मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा उनके नाम का उपयोग जारी रखा गया। इसके बाद रांची के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा दिवाकर और दास के खिलाफ संज्ञान लिया गया। हालांकि, दोनों ने इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब हाई कोर्ट ने धोनी को इस मामले में कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

 

 

खेल-कूद

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पहली बार मिली कप्तानी

उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

Continue Reading

Trending