झारखण्ड
झारखंड: एक साल से गायब युवती को पति ने दी थी दर्दनाक मौत, किया था प्रेम विवाह
गिरीडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस की पड़ताल में एक साल से गायब एक विवाहिता के शव के अवशेष कल गुरुवार को अर्धनिर्मित मकान में खुदाई कर बरामद किए गए. मृतका गावां थाना इलाके की माल्डा निवासी अर्जुमंद बानू थी. शव के अवशेष को कब्जे में लेकर जांच को भेजा गया है. इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
प्राप्त समाचार के अनुसार माल्डा निवासी 30 वर्षीय मनीष कुमार बरनवाल अपनी पत्नी के रहस्यमय ढ़ंग से गायब हो जाने की लिखित शिकायत लेकर पचम्बा थाने पहुंचा. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा आवेदन पर कांड संख्या 09/22 दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.
दरअसल, मनीष कुमार बरनवाल ने अपने पड़ोस में रहने वाली दूसरी समुदाय की अर्जुमंद बानू से प्रेम विवाह किया था. इस मामले में विवाहिता के पिता ने गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया था. हालांकि बाद में 164 के कलमबयान में अर्जुमंद द्वारा अपनी मर्जी से प्रेम विवाह की बात स्वीकारने पर मनीष को बरी कर दिया गया था.
जिसके बाद मनीष और अर्जुमंद पचम्बा थाना इलाके में रह रहे थे. यहां उसे एक बेटी भी हुई थी. इसी बीच मनीष द्वारा तीन महीने से अर्जुमंद के गायब होने की तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था.
अनुसंधान के दौरान पुलिस को पति पर ही शक हुआ जिसके बाद पति मनीष कुमार बरनवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ में मनीष टूट गया और उसने पुलिस के समक्ष हत्या कर शव को ज़मीन में गाड़ दिए जाने की बात स्वीकार कर ली.
मनीष बरनवाल द्वारा दी गयी जानकारी के बाद दंडाधिकारी के साथ पचम्बा और गावां थाना की पुलिस उसके बताए गए स्थान पर पहुंची और जेसीबी से खुदाई करवाकर शव के अवशेष को बरामद कर लिया.
शव के होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. शव का अवशेष जिस जगह से बरामद किया गया है वह अर्धनिर्मित मकान रंजीत साव का बताया जा रहा है.
इस बाबत खोरीमहुआ दंडाधिकारी अरुण कुमार खलको ने कहा कि एसडीएम के निर्देश पर अपनी देख रेख में स्थल की खुदाई कराया व शव के अवशेष को बरामद किया है. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने पुलिस से मामले में दोषी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है.
मौके पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार सदलबल उपस्थित थे. पुलिस द्वारा मामले में हरेक बिंदुओ पर तफ्तीश की जा रही है.
झारखण्ड
हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय
रांची। आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह सूचना दी है। विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 21 जनवरी 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान