Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड: एक साल से गायब युवती को पति ने दी थी दर्दनाक मौत, किया था प्रेम विवाह

Published

on

death

Loading

गिरीडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस की पड़ताल में एक साल से गायब एक विवाहिता के शव के अवशेष कल गुरुवार को अर्धनिर्मित मकान में खुदाई कर बरामद किए गए. मृतका गावां थाना इलाके की माल्डा निवासी अर्जुमंद बानू थी. शव के अवशेष को कब्जे में लेकर जांच को भेजा गया है. इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

प्राप्त समाचार के अनुसार माल्डा निवासी 30 वर्षीय मनीष कुमार बरनवाल अपनी पत्नी के रहस्यमय ढ़ंग से गायब हो जाने की लिखित शिकायत लेकर पचम्बा थाने पहुंचा. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा आवेदन पर कांड संख्या 09/22 दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.

दरअसल, मनीष कुमार बरनवाल ने अपने पड़ोस में रहने वाली दूसरी समुदाय की अर्जुमंद बानू से प्रेम विवाह किया था. इस मामले में विवाहिता के पिता ने गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया था. हालांकि बाद में 164 के कलमबयान में अर्जुमंद द्वारा अपनी मर्जी से प्रेम विवाह की बात स्वीकारने पर मनीष को बरी कर दिया गया था.

जिसके बाद मनीष और अर्जुमंद पचम्बा थाना इलाके में रह रहे थे. यहां उसे एक बेटी भी हुई थी. इसी बीच मनीष द्वारा तीन महीने से अर्जुमंद के गायब होने की तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था.

अनुसंधान के दौरान पुलिस को पति पर ही शक हुआ जिसके बाद पति मनीष कुमार बरनवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ में मनीष टूट गया और उसने पुलिस के समक्ष हत्या कर शव को ज़मीन में गाड़ दिए जाने की बात स्वीकार कर ली.

मनीष बरनवाल द्वारा दी गयी जानकारी के बाद दंडाधिकारी के साथ पचम्बा और गावां थाना की पुलिस उसके बताए गए स्थान पर पहुंची और जेसीबी से खुदाई करवाकर शव के अवशेष को बरामद कर लिया.

शव के होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. शव का अवशेष जिस जगह से बरामद किया गया है वह अर्धनिर्मित मकान रंजीत साव का बताया जा रहा है.

इस बाबत खोरीमहुआ दंडाधिकारी अरुण कुमार खलको ने कहा कि एसडीएम के निर्देश पर अपनी देख रेख में स्थल की खुदाई कराया व शव के अवशेष को बरामद किया है. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने पुलिस से मामले में दोषी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है.

मौके पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार सदलबल उपस्थित थे. पुलिस द्वारा मामले में हरेक बिंदुओ पर तफ्तीश की जा रही है.

झारखण्ड

सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचे आर्चबिशप हाउस, दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

Published

on

Loading

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने रविवार को डॉ० कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सोरेन ने कहा कि क्रिसमस के शुभ संदेश को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। सभी मिलकर सुख, समृद्धि एवं एकता के साथ जीवन व्यतीत करें, प्रभु यीशु से यही कामना है।

मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप हाउस परिसर में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने लोयला मैदान में आयोजित क्रिसमस उत्सव के दौरान ईसाई धर्मगुरुओं के साथ केक काटा और हवा में गुब्बारा उड़ाकर खुशियों का इजहार किया। रोशनी में नहाया पूरा परिसर देर रात तक क्रिसमस पूर्व उत्सव में लोगों की भागीदारी से गुलजार रहा।

इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बिशप बी.बी. बास्के, फादर आनंद डेविड खलखो, फादर अजित खेस, डॉ. जोसेफ मरियानुस कुजूर, फादर आनंद डेविड खलखो, फादर अजीत कुमार खेस, फादर मुकुल कुल्लू, फादर सहदेव प्रजापति, फादर सुशील बेक, फादर सेबासटीएन तिर्की, फादर वाल्टर किसपोट्टा, फादर अंजुलुस एक्का, फादर विनय करकेट्टा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। क्रिसमस का मुख्य उत्सव 25 दिसंबर को आयोजित होना है, लेकिन झारखंड में इसके पहले इससे जुड़े आयोजनों का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Continue Reading

Trending