Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कबीर सिंह की एक्ट्रेस हुई कोविड से संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्म कबीर सिंह में छोटी से भूमिका के बावजूद अपनी ओर सबका ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक वह फिल्म रॉकेट गैंग की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गईं।

ईटाइम्स से बात करते हुए निकिता ने कहा कि ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला है लेकिन अभिनय हमें धैर्य रखना सीखाता है। हम 2019 से इस फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पैनडेमिक की वजह से इसे टालना पड़ा।

फिर हमने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग के बार में सोचा तो बॉस्को कोरोना संक्रमित हो गए। बाद में आदित्य का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया और अब मैं। मुझे घर पर 10 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना है फिर उसके बाद एक और टेस्ट होगा।’

बता दें कि मौजूदा समय में मुंबई में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ये वायरस अब तक कई फिल्मी हस्तियों को अपना शिकार बना चुका है। आमिर खान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, गोविंदा और अक्षय कुमार हाल ही में इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending