Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

केजीएफ चैप्टर 2 ने वर्ल्ड वाइड कमाए 1200 करोड़, 14 अप्रैल को हुई थी रिलीज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने कमाई के नए रिकॉर्ड बना डाले हैं। फिल्म की रिलीज के कई सप्ताह बाद भी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा। फिल्म की कमाई और बढ़ती जा रही है। फिल्म ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी जबरदस्त कमाई कर रही है।

बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इस फिल्म का कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस क्लैश था जिसमें थलापती विजय की बीस्ट, एस एस राजामौली की आरआरआर और कई हिंदी फिल्म थी। इतनी फिल्मों के पहले से बॉक्स ऑफिस पर चलने के बाद भी केजीएफ चैप्टर 2 ने अपना कमाल दिखाया और अपने नाम कई रिकॉर्ड बना लिए।

1200 करोड़ कमाए

ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन ने ट्वीट कर बताया कि प्रशांत नील द्वारा डायरेक्टेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ की कमाई कर ली है।

उन्होंने ट्वीट किया, केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले हफ्ते 720.31 करोड़, दूसरे हफ्ते 223.51 करोड़, तीसरे हफ्ते 140.55 करोड़, चौथे हफ्ते 91.26 करोड़, पांचवे हफ्ते पहले दिन 5.20 करोड़, दूसरे दिन 4.34 करोड़, तीसरे दिन 6.07 करोड़, चौथे दिन 9.52 करोड़ के साथ फिल्म ने अब 1200 करोड़ कमा लिए हैं।

दंगल और बाहबुली 2 शामिल

मनोबल ने एक और ट्वीट किया कि 1200 करोड़ क्लब में आमिर खान की दंगल, एस एस राजामौली की बाहुबली द कन्क्लूजन और अब यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 भी शामिल है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, प्रकाश राज, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और मालविका अविनाश भी हैं।

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading
उत्तर प्रदेश23 minutes ago

गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही योगी सरकार, प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए

उत्तर प्रदेश28 minutes ago

‘एडवांस्ड एआई ड्रिवन डाटा तकनीकों’ के प्रयोग से प्रभावी बनेगा महाकुम्भ मेला का सुरक्षा तंत्र

मनोरंजन32 minutes ago

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

उत्तर प्रदेश38 minutes ago

लेटे हनुमानजी, अरैल-फाफामऊ पुल के नीचे, रीवा, मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग, बालसन चौराहा आदि स्थानों पर 45 दिन तक प्रतिदिन होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

उत्तर प्रदेश1 hour ago

संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: सीएम योगी

Trending