Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट का दावा निकला गलत, अब सोशल मीडिया पोस्ट डाल मांग रहे माफी

Published

on

Kumar Vishwas claim of assault by security personnel turned out to be wrong

Loading

गाजियाबाद। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर जब एक पोस्ट डाला हलचल मच गई। कुमार विश्वास ने दावा किया था कि उनके सुरक्षाकर्मियों की कार को एक कार ने आगे-पीछे से धक्का दिया। जब सुरक्षाकर्मी उतरकर उससे बात करने लगे तो कार चालक ने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी।

कुछ ही देर में सामने आया डॉक्टर का दावा

हालांकि उनके इस दावे के कुछ ही देर बाद एक डॉक्टर सामने आए और उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में पुलिस ने भी यही कहा है कि मारपीट डॉक्टर के साथ हुई।

पुलिस की जांच के बाद ट्रोल हुए कुमार विश्वास

पुलिस के इस दावे के सामने आने के बाद से ही कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि कुमार विश्वास ने मामला साफ होने के बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट डालकर माफी मांग ली है लेकिन लोग उन्हें अब भी ट्रोल कर रहे हैं।

एक पत्रकार के पोस्ट पर दी लंबी-चौड़ी सफाई

हर्ष वर्धन त्रिपाठी नाम के वरिष्ठ पत्रकार ने भी कुमार विश्वास के पहले ट्वीट पर सवाल उठाते हुए इसे उनका घमंड बताया था। इस पर कुमार विश्वास ने हर्ष वर्धन त्रिपाठी को रिप्लाई करते हुए लंबी-चौड़ी सफाई दी है।

कुमार विश्वास ने लिखा प्रिय त्रिपाठी जी। मैंने स्वयं उन सज्जन को दोनों तरफ़ से बार-बार गाड़ी बीच में जबरन व आक्रामक तरीक़े से घुसाते देखा। आगे की सुरक्षा गाड़ियों के दो कार पीछे बैठकर मुझे तो बहुत देर से पता चला कि अब वे सज्जन आगे गाड़ी लगाकर नीचे उतर कर बाक़ायदा केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प…

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending