Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

लालू प्रसाद यादव को SC से राहत, जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई स्थगित

Published

on

Lalu Prasad gets relief from SC

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने की सीबीआई की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। संक्षिप्त सुनवाई के बाद जस्टिस ए.एस. बोपना और एम.एम. सुंदरेश की पीठ ने सीबीआई की याचिका को अक्टूबर के लिए टाल दिया।

पीठ ने कहा कि इस केस की लिस्टिंग 25 अगस्त को क्यों की गई? सीबीआई की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कोर्ट को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीजेआई से इस मामले की तुरंत सुनवाई की मांग की थी।

लालू के खिलाफ याचिका पर अक्टूबर में सुनवाई

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट ने गलत कानूनी धारणा पर लालू प्रसाद यादव को जमानत दिया था। सीबीआई की ओर से दी गई दलील का लालू प्रसाद के वकील कपिल सिब्बल ने विरोध किया।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को किडनी की बीमारी है,इसके बावजूद सीबीआई उन्हें वापस जेल में डालना चाहती है। कोर्ट ने इसके बाद इस केस की सुनवाई को अक्टूबर तक के लिए टाल दिया।

सुनवाई के दौरान क्या हुआ

दो जजों की पीठ ने कहा कि वह इस मामले में नॉन मिसक्लेनियस डे पर सुनवाई करेंगे। नॉन मिसलेनियस डे के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कई बेंच काम करती है। इन दिनों केसों की नियमित सुनवाई की जाती है। सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर बाकी के दिन नॉन मिसलेनियस होते हैं।

दरअसल, अप्रैल 2022 में झारखंड हाई कोर्ट ने डोरांडा ट्रेडरी से 139.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लालू प्रसाद को जमानत दी थी। सीबीआई ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके अलावा दुमका और चाईबासा ट्रेडरी में दी गई जमानत का भी सीबीआई ने विरोध किया था। इन दोनों मामलों में भी हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।

चारा घोटाले में लालू की जमानत का CBI कर रही विरोध

1996 में पहली बार बिहार में चारा घोटाला सामने आया था। तब लालू प्रसाद अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे। 1996 में ही पटना हाईकोर्ट के आदेश पर चारा घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच के बाद लालू प्रसाद को देवघर, दुमका और चाईबासा के कोषागार से फर्जीवाड़े से धन निकासी का दोषी ठहराया गया था।

इसके अलावा लालू यादव चारा घोटाले में डोरांडा ट्रेजरी से भी गलत तरीके से पैसा निकालने का दोषी पाए गए थे। डोरांडा ट्रेजरी के मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। विशेष सीबीआई ने उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

Continue Reading

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending