Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

लालू ने उठाया था बालासाहेब की मराठी पहचान पर सवाल: उद्धव पर BJP का हमला

Published

on

BJP attacks Uddhav

Loading

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपने पिता बाला साहेब ठाकरे का अपमान करने का आरोप लगाया है। कहा है कि भाजपा को हराने के लिए उद्धव ये भूल गए कि वे किसके पास जाकर बैठ रहे हैं। भाजपा ने लालू प्रसाद यादव पर शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का बयान वाला एक पुराना वीडियो साझा करते हुए उद्धव पर बाला साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है, कल भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को घेर लिया है।

इस बार की बैठक भी होगी असफल

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं की पटना में हो रही बैठक का मकसद परिवार बचाओ है। वंशवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं। इसी तरह के प्रयास 2019 में भी किए गए थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह देखकर हैरान हूं, जो उद्धव ठाकरे मुफ्ती को लेकर हम पर तंज कसते थे आज उनके साथ बैठे हैं।

लालू ने उठाया था बालासाहेब की मराठी पहचान पर सवाल

वहीं, लालू प्रसाद के एक पुराने वीडियो को साझा करते हुए दावा किया गया कि ठाकरे परिवार की जड़ें बिहार से थीं। भाजपा नेत्री चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि इतिहास में उद्धव ठाकरे को एक ऐसे बेटे के रूप में याद किया जाएगा, जिसने अपने पिता का अपमान किया।

चित्रा ने कहा कि लालू प्रसाद ने एक बार दावा किया था कि ठाकरे परिवार बिहार से है और बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र में घुसपैठिए हैं। आज उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे की मराठी पहचान पर सवाल उठाया था।

बालासाहेब ने लालू को कहा था नालायक

भाजपा नेत्री ने बालासाहेब ठाकरे का भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद को ‘लालू के मुंह में चारा भरा है’ कहा था। चित्रा ने ट्वीट किया, ‘देखिए उद्धव, आपके पिता वंदनीय बाला साहेब ठाकरे का ये वीडियो… सुनिए बाला साहेब ने लालू प्रसाद यादव को क्या कहा।

ये वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि आपने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को कैसे मिट्टी में मिला दिया… बाला साहेब की भाषा में कहें तो ‘लालू के मुंह में चारा भरा है..। लालू को उन्होंने ‘नालायक’ भी कहा है। अब आप का ऐसे नालायकों के सामने गिड़गिड़ाने का समय आया है.. सच में आप…क्या से क्या हो गए देखते देखते..।

साल 2024 का चुनाव उद्धव ठाकरे का आखिरी चुनाव!

वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कल हुई विपक्ष की बैठक में पूर्व सीएम द्वारा लिए गए बड़े फैसले के बारे में बताया। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने साफ कह दिया है कि अगर 2024 में सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ, तो यह उनका आखिरी चुनाव होगा। इसलिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए विपक्षी दलों को एकजुट रहना होगा और चुनाव लड़ना होगा।

अन्य राज्य

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक

Published

on

Loading

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

बता दें कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

Continue Reading

Trending