नेशनल
उत्तरी सेना प्रमुख बोले- राजोरी-पुंछ में 20 से 25 आतंकी सक्रिय, दहशतगर्दों में रिटायर्ड पाक सैनिक भी
जम्मू। उत्तरी सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पार से भारत में आए कुछ आतंकवादी सेवानिवृत्त पाकिस्तानी सैनिक भी हैं। उनके अनुमान के मुताबिक, राजोरी और पुंछ के साथ लगते इलाकों में अभी भी 20 से 25 आतंकवादी सक्रिय हो सकते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी जम्मू में राजोरी मुठभेड़ के बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘हमने मुठभेड़ में अपने पांच बहादुर सैनिकों को खो दिया, लेकिन दो खूंखार आतंकवादियों को भी मार गिराया है। हमारे जवानों ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’
दो खूंखार आतंकवादियों के मारे जाने से आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र और पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। दोनों आतंकवादी ढांगरी, कंडी और राजोरी में निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल थे। उनका खात्मा ऑपरेशन में शामिल संयुक्त बल टीम के लिए प्राथमिकता थी’।
बखूबी प्रशिक्षित थे दोनों आतंकी
उत्तरी कमान प्रमुख ने कहा कि आतंकियों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित कई देशों में प्रशिक्षण प्राप्त किया होगा। वे बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित थे। यही कारण है कि हमें उन्हें खत्म करने में कुछ समय लगा। हमारे जवान साहस के साथ लड़े। लांस नायक संजय बिष्ट ने उन्हें सात दिनों के भीतर खत्म करने का वादा किया था।
बेंगलुरु में कैप्टन एमवी प्रांजल के पिता ने जिस तरह बताया कि परिवार उनसे आतंकियों के खात्मे की खबर सुनने का इंतजार कर रहा था। इसके बजाय उन्हें अपने बेटे की वीरगति को प्राप्त करने की खबर मिली।
उनकी ये बातें हमारे सैनिकों को सभी बाधाओं के बावजूद अपने मुख्य कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि राजोरी और पुंछ राजमार्ग के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ा हुआ है इसलिए वहां अधिक आतंकवादियों के छिपे होने की बहुत अधिक संभावना है।
कुछ आतंकियों की पहचान सेवानिवृत्त पाकिस्तानी सैनिकों के तौर पर हुई
उत्तरी कमान प्रमुख ने कहा कि पिछले साल इन क्षेत्रों में आतंकवादी घटनाओं में 10 नागरिकों की जान चली गई। हमें स्थानीय स्रोतों से कुछ आतंकवादी ठिकानों के बारे में जानकारी मिली। वे ढांगरी हमले में भी शामिल थे।
साथ ही LoC पार करके देश में दाखिल हुए कुछ आतंकवादियों की पहचान सेवानिवृत्त पाकिस्तानी सैनिकों के रूप में हुई है। राजोरी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर ‘कारी’ समेत दो को मार गिराया है। कारी बहु प्रशिक्षित होने के साथ ही स्नाइपर भी था। सेना ने आगे बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
माना जाता है कि कारी ने कई हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें ढांगरी दोहरा आतंकी हमला भी शामिल था। दोनों आतंकियों का खात्मा इन जिलों में आतंकवाद को बढ़ावा देने के मंसूबे पालने वालों के लिए तगड़ा झटका है।
नेशनल
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का जोरों-शोरों से प्रचार जारी है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को चंद्रपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है, इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन बीजेपी-आरएसएस के लोग इसपर आक्रमण कर रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता ऐसी संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता से उखाड़कर करारा जवाब देगी।
राहुल गांधी ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वर्तमान सरकार द्वारा ‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी सात लाख करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं गुजरात में ट्रांसफर कर दी गईं। इसके कारण महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गई। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।
‘देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं। वो कहते हैं कि हम संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मैं खुद कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चला, हर रोज लोगों से कहा कि संविधान को बचाना है। हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र की जनता से कई वादे भी किए हैं।
• महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देंगे
• महिलाओं को फ्री बस की सुविधा मिलेगी
• किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा
• सोयाबीन पर 7,000 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा
• प्याज के किसानों के लिए फेयर प्राइस कमेटी होगी
• कपास के लिए फेयर MSP होगी
• महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना होगी
• 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
• बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपए की मदद
• ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख
-
खेल-कूद3 days ago
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वालेः योगी