Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: ASP के बेटे की मौत के मामले में आरोपी चालक गिरफ़्तार, गैर इरादतन हत्या की दर्ज है FIR

Published

on

death of ASP son in Lucknow

Loading

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे पर गाड़ी चढ़ाने वाला अभियुक्त गाड़ी समेत गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपी SUV चालक सार्थक सिंह को शहर के इंदिरानगर क्षेत्र से पुलिस ने हिरासत में लिया। मामले में परिजनों ने गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज कराई है। आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। पुलिस ने घटना में शामिल कार भी बरामद कर ली है।

गौरतलब है कि उप्र की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर विस्तार में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर आज मंगलवार सुबह स्केटिंग करते वक्त एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे आठ वर्षीय नामिश को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। साथ मे मौजूद व्यक्ति ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान नामिश ने दम तोड़ दिया।

एडीसीपी अली अब्बास ने बताया था कि स्केटिंग करने के दौरान हादसा हुआ है। आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सफेद रंग कार दिखी है। उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक नामिश पर्सनल कोच के साथ रोजाना स्केटिंग करने जाता था। आज सुबह जनेश्वर पार्क स्थित स्केटिंग कोर्ट पर प्रेक्टिस के लिया गया था। वापस आते समय पिपराधाट रोड जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने यह दुर्घटना हुई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेटे का खून से लथपथ शव देख मां बदहवास हो गई।

उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मुख्यमंत्री योगी को किया खुश, जानें क्या बोल गए केशव

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कई बार इस बात की काफी चर्चा हुई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, कई बार केशव प्रसाद के बयानों से भी ऐसे संकेत मिलते आए हैं। जिससे यह जगजाहिर है कि सीएम योगी की लाइन से हटकर केशव मौर्य की बीजेपी के अंदर अपनी एक अलग लाइन है, लेकिन इन सबसे अलग अब बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य के सुर सीएम योगी के प्रति बदलते हुए नजर आ रहे हैं।

केशव मौर्य ने और क्या कहा?

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘उनको(अखिलेश यादव) कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है। गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या क्या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्हें ध्यान कैसे रहेगा? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगी। इसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।’

केशव ने कहा, ‘सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, जनता 20 नवंबर को आपकी लाल टोपी और साइकिल को इतिहास के कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है। आपके भाषण मुंह में राम, बगल में छुरी जैसे लगते हैं, और जनता आपकी पुरानी स्क्रिप्ट ईवीएम खराब, प्रशासन दोषी सुन-सुनकर अब तंग आ चुकी है।’

Continue Reading

Trending