Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मंडलायुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन में जुटे हैं खनन माफिया

Published

on

Lucknow mining mafia

Loading

लखनऊ। लखनऊ के बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर गांव में अवैध खनन लगातार जारी है, जहां मानकों के विपरीत खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक राजापुर गांव में एनओसी के तहत परमिशन से ज्यादा खनन किया जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों को हर रोज दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप है कि लगातार हो रही अवैध खनन के चलते सड़कें टूट रही हैं जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। अवैध खनन को लेकर तहसीलदार और एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कार्रवाई के बजाय अधिकारी चुप्पी साधे हैं।

मंडलायुक्त डा. रौशन जैकब के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया रात्रि के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगातार मिट्टी का खनन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह गोरखधंधा खनन अधिकारी की देखरेख में चल रहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों जिलाधिकारी ने मातहतों को कड़े निर्देश दिए थे कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही वैध खनन की अनुमति होगी। सूर्यास्त के बाद खनन व परिवहन की अनुमति नही होगी,अवहेलना करने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध एफ़आइआर दर्ज कराने को भी कहा था।

बता दें कि सआदतगंज के भोला नाथ कुएं के निकट स्थित हयात हॉस्पिटल के पास वाली गली के अंदर भी अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध बेसमेंट खोदा जा रहा है। आम लोगों ने जब इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर को डम्पर मिला लेकिन वह बिना कार्यवाही के वापस लौट आए जिससे खनन इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध नज आ रही है।

अब देखना यह है कि इन बेख़ौफ़ खनन माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती है या मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending