प्रादेशिक
लखनऊ में बढ़े डेंगू के मामले, एक दिन में मिले इतने केस
लखनऊ में डेंगू के कम से कम 25 मामले सामने आए हैं, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा है। बुधवार को सामने आए नए मामलों में 12 महिलाएं, 10 पुरुष और तीन किशोर शामिल हैं।
डॉक्टरों ने कहा कि छह मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि उनकी हालत गंभीर थी और उनके प्लेटलेट्स की संख्या कम थी। अन्य मरीजों को दवा देकर वापस भेज दिया गया और वे घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं।
हालांकि अधिकांश ताजा मामले अलीगंज, एनके रोड, चिनहट, इंदिरा नगर, तुरियागंज, ऐशबाग और चिनहट जैसे उच्च क्षेत्रों से सामने आए और कुछ मामले नए इलाकों माल और काकोरी में दर्ज किए गए। डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे स्वच्छता की कमी और पानी के संचय को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
डेंगू वायरस की वाहक मादा एडीज इजिप्टी मच्छर घरों में और आसपास कई जगहों पर जमा ताजे पानी में अंडे देती है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि लोग घबराएं नहीं बल्कि बचाव के उपायों का पालन करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से स्वच्छता अभियान शुरू करने की भी अपील की।
बुधवार को रिपोर्ट किए गए मामलों ने शहर में इस साल जनवरी से अब तक 575 मामलों को दर्ज किया है। इनमें से 495 (86 फीसदी) मामले पिछले 43 दिनों में सामने आए हैं, जिनमें रोजाना औसतन 12 मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मनोज अग्रवाल ने कहा, हम व्यापक मच्छर नियंत्रण गतिविधियां कर रहे हैं, विशेष रूप से ज्यादा मामलों वाले क्षेत्रों से। इसके अलावा, संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता जागरूकता फैलाने और चिकित्सा किट वितरित करने के लिए घर-घर जा रहे हैं।इस बीच, गोमती नगर, बालागंज, मल्लाह टोला, निशातगंज और अन्य इलाकों में 2,713 साइटों को स्कैन करने के बाद 27 घरों में इसके लार्वा पाए गए।
उत्तर प्रदेश
यूपी के बुलंदशहर में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
बुलंदशहर। यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी क्रम में बुलंदशहर में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुआ और गोली गोकश के पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद बदमाश दर्द से चीखता और माफी मांगता नजर आया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गोकश कहता हुआ नजर आ रहा है कि ‘अब गलती नहीं होगी साहब’। दरअसल, पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम भी है।
पुलिस को देख कर भागे बदमाश
दरअसल, बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बिसा कालोनी में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखने के बाद कार सवार रुके नहीं और भागने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी गोकश है। पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम है। यह संभल का रहने वाला है, जिस पर गोकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी शाने आलम है और इस पर गोकशी के आठ मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और कुछ गोकशी के समान भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश पुलिस के सामने यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘साहब आज के बाद गलती नहीं करूंगा’, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे