Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: स्वच्छता अभियान पर राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय ने किया कार्यशाला का आयोजन

Published

on

nsso lko

Loading

लखनऊ। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ द्वारा आज 1 जुलाई को एनएसएसओ भवन, लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़ा समारोह के एक हिस्से के रूप में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने, सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्कों एवं सार्वजनिक सुविधाओं जैसे स्कूलों और अस्पतालों आदि पर स्वच्छता हेतु परिवर्तनात्मक विचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

सी.एस. मिश्र उप महानिदेशक, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ ने एनएसएसओ भवन में अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व का उल्लेख करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सभी स्तरों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर समाज को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अभियान का उद्देश्य रिकॉर्ड प्रबंधन में सुधार करना अर्थात भौतिक रिकॉर्ड एवं आईटी वस्तुओं आदि का वर्गीकरण, रिकॉर्डिंग, समीक्षा और छंटाई करना। एनएसएसओ भवन, जहां आंचलिक कार्यालयलखनऊ अवस्तिथ है, की समग्र सफाई अनावश्यक स्क्रैप सामग्री और अप्रचलित वस्तुओं/फ़ाइलें को हटाकर सुनिश्चित की गई ताकि स्वच्छता और कार्य वातावरण को बेहतर बनाया जा सके।

उप महानिदेशक सी.एस. मिश्र ने इस तरह के अभियान के उद्देश्य और महत्व को बताते हुए उल्लेख किया कि स्वच्छता पखवाड़ा के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत एनएसएसओ(एफओडी)के अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के उद्देश्य और महत्व के बारे में बड़े पैमाने पर जन जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। मिश्र ने आगे कहा कि कुल मिलाकर, स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधियों का उद्देश्य सभी के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाना है।

स्वच्छता पखवाड़ा, 2023 पर  प्रस्तुति के साथ-साथ आंचलिक कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर और उसके आसपास श्रमदान किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तथा वृक्षारोपण भी किया गया। निदेशक विवेक श्रीवास्तव, उप निदेशक डॉ. सचिन कुमार यादव, रूपेश सिन्हा, श्रीमती सोनिका रस्तोगी, श्रीमती पूजा सिंह एसएसओ और अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान दिया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम समारोह में आंचलिक कार्यालय के सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending