Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

हमें गाली देने को बनाई डिक्शनरी, किए सिर्फ ये चार काम: KCR पर खूब बरसे पीएम मोदी

Published

on

PM Modi lashed out at KCR

Loading

वारंगल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां वारंगल में भद्रकाली मंदिर में दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर निशाना साधा।

पीएम ने कहा कि यहां सत्ता में जो परिवार बैठा है, जो करोड़ों के घोटालों में लिप्त है, जिस पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कस रहा है। जिसकी पोल तेलंगाना के लोगों के सामने खुल चुकी है, वह परिवार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। परिवार अब तेलंगाना की जनता को गुमराह करने के लिए और माइंड डायवर्ट करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आपको इनकी चालबाजियों से सावधान रहना है।

पीएम ने कहा, ‘मैं जब भी तेलंगाना आता हूं तो एक और झटपटाहट समझ आती है। कभी नहीं सोचा था कि तेलंगाना इस तरह से परिवारवादियों के शिकंजे में कस जाएगा। इन्हें देश की नहीं सिर्फ अपने परिवार की चिंता होती है।’

‘तेलंगाना सरकार ने किए सिर्फ 4 काम’

मोदी ने कहा कि तेलंगाना की राज्य सरकार ने केवल चार काम किए हैं। सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को नियमित गाली देना। पूरी डिक्शनरी इसी काम में लगाई है। दूसरा काम किया है कि एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करने का। तीसरा काम इन्होंने तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करने का किया है। चौथा काम तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबोने का काम किया है। परिवार का कोई ऐसा शख्स नहीं है, जिसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप न हो।

‘अब सिर्फ भ्रष्टाचार और डील को लेकर होती है तेलंगाना की चर्चा’

पीएम ने कहा कि KCR सरकार यानि सबसे भ्रष्ट सरकार। बल्कि अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं। हम पहले दो देश या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरे सुनते थे। मगर ये पहली बार हुआ है कि दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार के डील के आरोप लगे हैं। ये दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया और बलिदान दिया, उस जनता को ऐसे दिन देखने की नौबत आई है।

‘परिवार की नींव भ्रष्टाचार पर टिकी’

मोदी ने कहा कि देश के लोगों को तेलंगाना के लोगों को एक और बात नोट करनी होगी, जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनकी नींव भ्रष्टाचार पर टिकी है। परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार का पूरे देश ने देखा है। बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या बीआरएस, दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक है। तेलंगाना को इनसे बचकर रहना है। अपनी जनता का भरोसा तोड़ना सबसे बड़ा पाप होता है और तेलंगाना सरकार ने सारे सपने चकनाचूर कर दिए।

‘9 साल से पब्लिक को दे रहे सिर्फ धोखा’

पीएम ने कहा कि यहां की सरकार अच्छे से जानती है कि बीते 9 साल से उन्होंने सिर्फ धोखे ही दिए हैं। युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। तेलंगाना आंदोलन के वे दिन नहीं भूल सकता, बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं। युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया गया था लेकिन सिर्फ झूठ ही मिला। सबसे बड़ा नुकसान युवाओं को उठाना पड़ रहा है। तेलंगाना में बीते 9 वर्षों से नौजवान सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सरकारी नौकरियां अपने नेताओं की तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया है।

‘कोई वादा नहीं किया पूरा’

मोदी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। तेलंगाना के कॉलेजों में 3 हजार से ज्यादा टीचर्स की पोस्ट खाली है। सरकारी स्कूलों में 15 हजार टीचर्स के पद खाली हैं। 3 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, क्या दिया? धोखा। गरीबों को दो बेडरूम वाले 7 लाख फ्लैट बनाकर देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया। किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी पूरा नहीं किया। तेलंगाना के सरपंच सरकार से नाराज हैं।

‘चुनाव जीतने के लिए ला रहे झूठा गारंटी’

चुनाव जीतने के लिए झूठी गारंटी लेकर आ रहे हैं। बीजेपी हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन देने का वादा करती है तो उसे लोगों तक पहुंचाती है। फ्री इलाज का वादा करती है तो वह देती है। हैदराबाद के परिवार की नींद हराम कर दें।

अन्य राज्य

मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”

 

Continue Reading

Trending