अन्य राज्य
हमें गाली देने को बनाई डिक्शनरी, किए सिर्फ ये चार काम: KCR पर खूब बरसे पीएम मोदी
वारंगल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां वारंगल में भद्रकाली मंदिर में दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर निशाना साधा।
पीएम ने कहा कि यहां सत्ता में जो परिवार बैठा है, जो करोड़ों के घोटालों में लिप्त है, जिस पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कस रहा है। जिसकी पोल तेलंगाना के लोगों के सामने खुल चुकी है, वह परिवार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। परिवार अब तेलंगाना की जनता को गुमराह करने के लिए और माइंड डायवर्ट करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आपको इनकी चालबाजियों से सावधान रहना है।
पीएम ने कहा, ‘मैं जब भी तेलंगाना आता हूं तो एक और झटपटाहट समझ आती है। कभी नहीं सोचा था कि तेलंगाना इस तरह से परिवारवादियों के शिकंजे में कस जाएगा। इन्हें देश की नहीं सिर्फ अपने परिवार की चिंता होती है।’
‘तेलंगाना सरकार ने किए सिर्फ 4 काम’
मोदी ने कहा कि तेलंगाना की राज्य सरकार ने केवल चार काम किए हैं। सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को नियमित गाली देना। पूरी डिक्शनरी इसी काम में लगाई है। दूसरा काम किया है कि एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करने का। तीसरा काम इन्होंने तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करने का किया है। चौथा काम तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबोने का काम किया है। परिवार का कोई ऐसा शख्स नहीं है, जिसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप न हो।
‘अब सिर्फ भ्रष्टाचार और डील को लेकर होती है तेलंगाना की चर्चा’
पीएम ने कहा कि KCR सरकार यानि सबसे भ्रष्ट सरकार। बल्कि अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं। हम पहले दो देश या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरे सुनते थे। मगर ये पहली बार हुआ है कि दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार के डील के आरोप लगे हैं। ये दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया और बलिदान दिया, उस जनता को ऐसे दिन देखने की नौबत आई है।
‘परिवार की नींव भ्रष्टाचार पर टिकी’
मोदी ने कहा कि देश के लोगों को तेलंगाना के लोगों को एक और बात नोट करनी होगी, जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनकी नींव भ्रष्टाचार पर टिकी है। परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार का पूरे देश ने देखा है। बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या बीआरएस, दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक है। तेलंगाना को इनसे बचकर रहना है। अपनी जनता का भरोसा तोड़ना सबसे बड़ा पाप होता है और तेलंगाना सरकार ने सारे सपने चकनाचूर कर दिए।
‘9 साल से पब्लिक को दे रहे सिर्फ धोखा’
पीएम ने कहा कि यहां की सरकार अच्छे से जानती है कि बीते 9 साल से उन्होंने सिर्फ धोखे ही दिए हैं। युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। तेलंगाना आंदोलन के वे दिन नहीं भूल सकता, बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं। युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया गया था लेकिन सिर्फ झूठ ही मिला। सबसे बड़ा नुकसान युवाओं को उठाना पड़ रहा है। तेलंगाना में बीते 9 वर्षों से नौजवान सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सरकारी नौकरियां अपने नेताओं की तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया है।
‘कोई वादा नहीं किया पूरा’
मोदी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। तेलंगाना के कॉलेजों में 3 हजार से ज्यादा टीचर्स की पोस्ट खाली है। सरकारी स्कूलों में 15 हजार टीचर्स के पद खाली हैं। 3 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, क्या दिया? धोखा। गरीबों को दो बेडरूम वाले 7 लाख फ्लैट बनाकर देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया। किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी पूरा नहीं किया। तेलंगाना के सरपंच सरकार से नाराज हैं।
‘चुनाव जीतने के लिए ला रहे झूठा गारंटी’
चुनाव जीतने के लिए झूठी गारंटी लेकर आ रहे हैं। बीजेपी हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन देने का वादा करती है तो उसे लोगों तक पहुंचाती है। फ्री इलाज का वादा करती है तो वह देती है। हैदराबाद के परिवार की नींद हराम कर दें।
अन्य राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान