Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

हमें गाली देने को बनाई डिक्शनरी, किए सिर्फ ये चार काम: KCR पर खूब बरसे पीएम मोदी

Published

on

PM Modi lashed out at KCR

Loading

वारंगल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां वारंगल में भद्रकाली मंदिर में दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर निशाना साधा।

पीएम ने कहा कि यहां सत्ता में जो परिवार बैठा है, जो करोड़ों के घोटालों में लिप्त है, जिस पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कस रहा है। जिसकी पोल तेलंगाना के लोगों के सामने खुल चुकी है, वह परिवार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। परिवार अब तेलंगाना की जनता को गुमराह करने के लिए और माइंड डायवर्ट करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आपको इनकी चालबाजियों से सावधान रहना है।

पीएम ने कहा, ‘मैं जब भी तेलंगाना आता हूं तो एक और झटपटाहट समझ आती है। कभी नहीं सोचा था कि तेलंगाना इस तरह से परिवारवादियों के शिकंजे में कस जाएगा। इन्हें देश की नहीं सिर्फ अपने परिवार की चिंता होती है।’

‘तेलंगाना सरकार ने किए सिर्फ 4 काम’

मोदी ने कहा कि तेलंगाना की राज्य सरकार ने केवल चार काम किए हैं। सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को नियमित गाली देना। पूरी डिक्शनरी इसी काम में लगाई है। दूसरा काम किया है कि एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करने का। तीसरा काम इन्होंने तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करने का किया है। चौथा काम तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबोने का काम किया है। परिवार का कोई ऐसा शख्स नहीं है, जिसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप न हो।

‘अब सिर्फ भ्रष्टाचार और डील को लेकर होती है तेलंगाना की चर्चा’

पीएम ने कहा कि KCR सरकार यानि सबसे भ्रष्ट सरकार। बल्कि अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं। हम पहले दो देश या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरे सुनते थे। मगर ये पहली बार हुआ है कि दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार के डील के आरोप लगे हैं। ये दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया और बलिदान दिया, उस जनता को ऐसे दिन देखने की नौबत आई है।

‘परिवार की नींव भ्रष्टाचार पर टिकी’

मोदी ने कहा कि देश के लोगों को तेलंगाना के लोगों को एक और बात नोट करनी होगी, जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनकी नींव भ्रष्टाचार पर टिकी है। परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार का पूरे देश ने देखा है। बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या बीआरएस, दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक है। तेलंगाना को इनसे बचकर रहना है। अपनी जनता का भरोसा तोड़ना सबसे बड़ा पाप होता है और तेलंगाना सरकार ने सारे सपने चकनाचूर कर दिए।

‘9 साल से पब्लिक को दे रहे सिर्फ धोखा’

पीएम ने कहा कि यहां की सरकार अच्छे से जानती है कि बीते 9 साल से उन्होंने सिर्फ धोखे ही दिए हैं। युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। तेलंगाना आंदोलन के वे दिन नहीं भूल सकता, बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं। युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया गया था लेकिन सिर्फ झूठ ही मिला। सबसे बड़ा नुकसान युवाओं को उठाना पड़ रहा है। तेलंगाना में बीते 9 वर्षों से नौजवान सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सरकारी नौकरियां अपने नेताओं की तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया है।

‘कोई वादा नहीं किया पूरा’

मोदी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। तेलंगाना के कॉलेजों में 3 हजार से ज्यादा टीचर्स की पोस्ट खाली है। सरकारी स्कूलों में 15 हजार टीचर्स के पद खाली हैं। 3 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, क्या दिया? धोखा। गरीबों को दो बेडरूम वाले 7 लाख फ्लैट बनाकर देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया। किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी पूरा नहीं किया। तेलंगाना के सरपंच सरकार से नाराज हैं।

‘चुनाव जीतने के लिए ला रहे झूठा गारंटी’

चुनाव जीतने के लिए झूठी गारंटी लेकर आ रहे हैं। बीजेपी हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन देने का वादा करती है तो उसे लोगों तक पहुंचाती है। फ्री इलाज का वादा करती है तो वह देती है। हैदराबाद के परिवार की नींद हराम कर दें।

अन्य राज्य

सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी

Published

on

Loading

राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।

नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।

Continue Reading

Trending