Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पहले चरण में महराजगंज और सम्भल जिले में तैयार होंगे पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज

Published

on

Loading

लखनऊ। पिछली सरकारों में चिकित्‍सा के क्षेत्र में हाशिए पर रहे जनपदों को कम समय में पहली पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया। जिसका लाभ गांव देहात कस्‍बों तहसीलों के लोगों को मिलेगा। वन डिस्‍ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज की नीति पर काम कर रही प्रदेश सरकार ने 32 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और 5 निजी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने का बड़ा फैसला किया।

जिस कड़ी में पहले चरण में प्रदेश सरकार ने दो जिलों के लिए दो निजी भागीदारों को मंजूरी दी है। प्रदेश के महराजगंज और सम्भल जिले में निजी भागीदार में न्यूनतम 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। सरकार नीति के अनुसार वित्तीय प्रोत्साहन भी वितरित करेगी।

प्रदेश सरकार ने बागपत, बलिया, भदोही चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज महराजगंज महोबा मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संभल, संत कबीरनगर, शामली व श्रावस्ती में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का एक अहम फैसला लेकर जनपदवासियों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात देने का काम किया है। गौरतलब है कि पिछली सरकारों में यहां कोई सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है।

10 जिलों के लिए आए 21 आवेदन

पीपीपी मॉडल पर तैयार होने वाले मेडिकल कॉलेज के तहत 10 जिलों के लिए 21 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों पर चरणबद्ध तरीके से निर्णय लिया जा रहा है । पहले चरण में प्रदेश सरकार ने दो जिलों के लिए दो निजी भागीदारों को मंजूरी दी है। बाकी जिलों के लिए इच्छुक प्रस्‍तावों का मूल्यांकन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

दो मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से मिलेगा रोजगार, बढ़ेंगी चिकित्‍सा सुविधाएं

प्रदेश के महराजगंज और सम्भल जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से सालाना कम से कम 200 डॉक्टर जुड़ सकेंगे और प्रत्यक्ष रोजगार के रूप में कम से कम 1300 नौकरियां विकसित होंगी। इससे महराजगंज में कम से कम 100 बेड और सम्भल में 300 बेड तक की उपलब्धता बढ़ जाएगी।

रेफरल केसों में आएगी कमी

इन 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज न होने से प्रदेशवासियों को दूसरे जनपदों प्रदेश में इलाज के लिए जाना पड़ता था अब इन 16 जिलों में भी मेडिकल कालेज होने से प्रदेशवासियों की ये बड़ी समस्‍या दूर हो जाएगी। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले महराजगंज और सम्भल जिले के मेडिकल कॉलेज का संचालन होने से सैकेंडरी केयर एंड टेरिटरी केयर (secondary care and tertiary care) सेवाओं को नागरिकों के करीब लाया जाएगा। जिससे अब वहां के लोगों को इलाज के लिए दूसरे जिलों के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Continue Reading

प्रादेशिक

सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की दी सौगात

Published

on

Loading

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगीरथ से करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की सौगात दी है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से हर खेत को सिंचाई का पानी और हर व्यक्ति को पीने का पानी मिलेगा। सीएम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए आ रहे हैं।

रविवार को निवाड़ी में जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं निवाड़ी जिले के सभी नागरिकों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। सीएम यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के जरिए बुंदेलखंड के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। प्रदेश में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होने से अब कृषि, उद्योग और पीने के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से निवाड़ी सहित पूरे बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। सीएम ने निवाड़ी जिले के स्थापना दिवस को हर साल एक अक्टूबर को ‘गौरव दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाने की घोषणा भी की।

सीएम मोहन किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यादव ने कहा कि ओरछा बुंदेलखंड की अयोध्या है। यहां ‘रामराजा लोक’ के निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर के साथ ही धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा। निवाड़ी के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री यादव का स्वागत भगवान रामराजा की मूर्ति और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में सीएम ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यादव ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से भी बातचीत की। केन-बेतवा परियोजना के संबंध में बुंदेलखंड के विकास पर केंद्रित एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।

 

 

 

Continue Reading

Trending