Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मिली जमानत, एनसीपी के दोनों गुटों ने जताई ख़ुशी

Published

on

Nawab Malik

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को 17 महीने बाद जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य आधार पर मलिक को दो महीने की जमानत दी है। माना जा रहा है कि मलिक अगले एक-दो दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे।

नवाब मलिक को जमानत मिलने के बाद एनसीपी के दोनों गुटों ने मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलिक कौन से गुट में हैं। जेल से बाहर आने के बाद नवाब मलिक शरद पवार गुट का झंडा थामेंगे या अजित पवार के गुट में जाएंगे। इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

नवाब मलिक की असली भूमिका उनके जेल से बाहर आने के बाद ही समझ में आएगी। बीजेपी के आरोप के बाद नवाब मलिक की जांच शुरू की गई थी। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। मलिक के जेल में रहने के दौरान ही शिवसेना में फूट पड़ी थी।

जिसके बाद महाविकास अघाड़ी को राज्य में सत्ता गंवानी पड़ी। इसके बाद एनसीपी में भी फूट पड़ गई और अजित पवार का गुट बीजेपी के साथ सत्ता में आ गया। जिससे शरद पवार का गुट काफी कमजोर हो गया है। एनसीपी में विभाजन के बाद अजित पवार गुट ने मलिक को अपने साथ आने का ऑफर भी दिया था लेकिन मलिक ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। अब जेल से बाहर आने के बाद मलिक क्या फैसला लेते हैं, इस पर सबकी नजर है।

ईडी ने आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मामले में नवाब मलिक को फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया था। एनसीपी के नेता मलिक न्यायिक हिरासत में हैं और वर्तमान में मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

मलिक को निर्णय लेने दीजिए

इस बीच अजित गुट से नवाब मलिक की रिहाई का स्वागत किया गया है। हालांकि अजित पवार गुट ने बहुत नपी तुली प्रतिक्रिया दी है। अजित गुट के नेता और सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि नवाब मलिक को जमानत मिलने की खबर से मैं खुश हूं। मलिक वरिष्ठ नेता हैं और वो कई वर्षों से सियासत में हैं।

जब वे बाहर आएंगे तो सही निर्णय लेंगे। मैं इसके बारे में बात नहीं करूंगा। उन्हें बाहर आने दीजिए। वहीं एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने भी नवाब मलिक की जमानत पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा कि भले ही एनसीपी में अब दो गुट हैं लेकिन मलिक दोनों गुटों के नेताओं से मिलेंगे। उसके बाद ही वे अपना निर्णय लेंगे।

अन्य राज्य

मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”

 

Continue Reading

Trending