Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मेदांता अस्पताल ला रहा है IPO, 3 नवंबर से कर सकेंगे निवेश  

Published

on

Medanta Hospital IPO

Loading

नई दिल्ली। मेदांता अस्पताल अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) बाजार में लाने जा रहा है। निवेशक इसमें धन लगाकर कमाई कर सकते हैं। दरअसल, मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश त्रेहन के स्वामित्त्व व मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ आ रहा है।

यह भी पढ़ें  

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने दिया 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा

T20 WC: विराट कोहली हो सकते हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, बनाने है इतने रन

3 नवंबर से मिलेगा मौका

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ अगले सप्ताह 3 नवंबर, 2022 को खुलेगा तो 7 नवंबर तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। 5-6 नवंबर को शनिवार और रविवार अवकाश का दिन है। आईपीओ सिर्फ तीन दिन- 3, 4 और 7 नवंबर के लिए खुला रहेगा।

लिस्टिंग कब तक

16 नवंबर 2022 को बीएसई और एनएसई पर कंपनी की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

वहीं, KFin Technologies Limited पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ में कंपनी के शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 5.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है।

बता दें कि नरेश त्रेहन ने 2004 में मेदांता की स्थापना की थी। कार्लाइल ग्रुप और टेमासेक जैसे निजी इक्विटी निवेशकों द्वारा समर्थित ग्लोबल हेल्थ गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में ‘मेदांता’ ब्रांड के तहत पांच अस्पतालों का एक नेटवर्क संचालित करता है।

इसके अलावा नोएडा में एक अस्पताल निर्माणाधीन है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था।

त्रेहन की कितनी हिस्सेदारी

ग्लोबल हेल्थ में नरेश त्रेहन की 35% हिस्सेदारी है। मेदांता के सह-संस्थापक सुनील सचदेवा 13.43%, आरजे कॉर्प लिमिटेड 3.95% और एगियो इमेज लिमिटेड 1.97% हिस्सेदारी रखते हैं। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 2,206 करोड़ रुपये थी व 196 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Medanta Hospital IPO, Medanta IPO, Medanta IPO news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending