नेशनल
मेरठ मोदी और बीजेपी के लिए लक्की चार्म, 2014 में भी पीएम ने यहीं से रैली की शुरुआत की थी
कमल भार्गव
मेरठ। कहा जाता है या फिर माना जाता है कि सत्ता के गलियारे का रास्ता खेत खलियान से हो कर जाता है। ये उदाहरण दिल्ली की सत्ता के लिए इस लिए महत्व रखता है क्यों कि राजनीतिक पार्टी कोई भी हो हर किसी के लिए उत्तर प्रदेश खास महत्व रखता है। पहला कारण देश का सबसे बड़ा राज्य तो दूसरा कृषि प्रधान क्षेत्र या फिर यूं कहे प्रदेश। इससे ऊपर एक वजह और है मौजूदा सत्ताधारी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपना लक्की चार्म या फिर टोटका मानती है।
पिछले दो लोक सभा चुनावों में बीजेपी ने केन्द्र की सत्ता में आने के लिए पार्टी के चुनाव की आगाज मेरठ से ही की थी। 2014 के लोक सभा के चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली रैली मेरठ में ही की थी। इस वर्ष भी मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव पहले और दूसरे चरण के में हुए थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 में 24 सीटो पर अपनी जीत दर्ज की थी। कहा जा सकता है कि नरेन्द्र मोदी पहले और दूसरे चरण में ही अपनी पार्टी को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे थे।
इसी प्रकार अगर बात वर्ष 2019 की कर तो इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना जीत का परचम लहराया था। गौर करने वाली बात यह है कि इन चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली चुनावी रैली मेरठ की क्रांतिधरा में करके ये साबित कर दिया था कि अगर चुनाव की शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश खास तौर से मेरठ से होती है तो उसका अंजाम विजयी ही होता है। हालांकि इस बार के चुनाव में बीजेपी केवल 19 ही सीटो पर अपना प्रत्याशी जीता पा पाई थी लेकिन केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा बनाने में कामयाब रहे थे।
सन 2014 के लोक सभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 80 सीटो में से 71 पर जीत का परचम लहराया था। इसी प्रकार 2019 के आम चुनाव में भगवा पार्टी ने 62 सीटो पर जीत हासिल कर केन्द्र में बहुमत की सरकार बनाई थी। अब बात 2024 की करें तो, इस बार पार्टी ने आवाज दी है कि अब की बार 400 पार। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी एक बार फिर अपने टोटके का इस्तेमाल करना नहीं भूली है।
रविवार को मेरठ में हुई रैली में नरेन्द्र मोदी ने ना सिर्फ किसानों पर निशाना साधा है बल्कि इस जाट लैंड पर भी चौधरी चरण सिंह को दिए गए भारत रत्न को भी भुनाने की कोशिश की है। पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल नहीं था लेकिन इस बार समीकरण बदला हुआ है। एक तो राष्ट्रीय लोक दल यानी किसानों की पार्टी से गठबंधन और ऊपर से किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजना जाना कहीं ना कहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में अलग हलचल बनाए हुए है। इस रैली से नरेन्द्र मोदी ने एक नहीं बल्कि कई लोक सभा सीटे जिसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, बागपत, नगीना, गाजियाबाद लोक सभा सीटे शामिल पर चुनावी धार देने की कोशिश की है। गौर करने वाली बात ये है कि रविवार को आयोजित की गई सभा को कोई रैली या फिर चुनावी सभा का नाम दिया गया है बल्कि इसका आयोजन भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह के तौर पर किया गया है।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया कि उनका और उनकी पार्टी का इस शहर से अलग नाता है। वर्ष 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव की शुरुआत मेरठ से की थी। बीते वर्षों में भी चुनाव का शंखनाद मेरठ से किया था। इस बार के चुनाव का बिगुल भी इसी शहर यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही हो रहा है। 2024 के चुनाव ले लिए पहले रैली की गई है। कहा जा सकता है कि तीसरे कार्यकाल के लिए नरेन्द्र मोदी अपने टोटके को छोड़ना नहीं चाहते है। इस बार बीजेपी का लक्ष्य है कि वो उत्तर प्रदेश की 80 में 80 सीटो पर अपनी जीत दर्ज करें।
नेशनल
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान