Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मेरठ मोदी और बीजेपी के लिए लक्की चार्म, 2014 में भी पीएम ने यहीं से रैली की शुरुआत की थी

Published

on

Loading

कमल भार्गव

मेरठ। कहा जाता है या फिर माना जाता है कि सत्ता के गलियारे का रास्ता खेत खलियान से हो कर जाता है। ये उदाहरण दिल्ली की सत्ता के लिए इस लिए महत्व रखता है क्यों कि राजनीतिक पार्टी कोई भी हो हर किसी के लिए उत्तर प्रदेश खास महत्व रखता है। पहला कारण देश का सबसे बड़ा राज्य तो दूसरा कृषि प्रधान क्षेत्र या फिर यूं कहे प्रदेश। इससे ऊपर एक वजह और है मौजूदा सत्ताधारी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपना लक्की चार्म या फिर टोटका मानती है।

पिछले दो लोक सभा चुनावों में बीजेपी ने केन्द्र की सत्ता में आने के लिए पार्टी के चुनाव की आगाज मेरठ से ही की थी। 2014 के लोक सभा के चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली रैली मेरठ में ही की थी। इस वर्ष भी मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव पहले और दूसरे चरण के में हुए थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 में 24 सीटो पर अपनी जीत दर्ज की थी। कहा जा सकता है कि नरेन्द्र मोदी पहले और दूसरे चरण में ही अपनी पार्टी को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे थे।

इसी प्रकार अगर बात वर्ष 2019 की कर तो इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना जीत का परचम लहराया था। गौर करने वाली बात यह है कि इन चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली चुनावी रैली मेरठ की क्रांतिधरा में करके ये साबित कर दिया था कि अगर चुनाव की शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश खास तौर से मेरठ से होती है तो उसका अंजाम विजयी ही होता है। हालांकि इस बार के चुनाव में बीजेपी केवल 19 ही सीटो पर अपना प्रत्याशी जीता पा पाई थी लेकिन केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा बनाने में कामयाब रहे थे।

सन 2014 के लोक सभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 80 सीटो में से 71 पर जीत का परचम लहराया था। इसी प्रकार 2019 के आम चुनाव में भगवा पार्टी ने 62 सीटो पर जीत हासिल कर केन्द्र में बहुमत की सरकार बनाई थी। अब बात 2024 की करें तो, इस बार पार्टी ने आवाज दी है कि अब की बार 400 पार। ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी एक बार फिर अपने टोटके का इस्तेमाल करना नहीं भूली है।

रविवार को मेरठ में हुई रैली में नरेन्द्र मोदी ने ना सिर्फ किसानों पर निशाना साधा है बल्कि इस जाट लैंड पर भी चौधरी चरण सिंह को दिए गए भारत रत्न को भी भुनाने की कोशिश की है। पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल नहीं था लेकिन इस बार समीकरण बदला हुआ है। एक तो राष्ट्रीय लोक दल यानी किसानों की पार्टी से गठबंधन और ऊपर से किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजना जाना कहीं ना कहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में अलग हलचल बनाए हुए है। इस रैली से नरेन्द्र मोदी ने एक नहीं बल्कि कई लोक सभा सीटे जिसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, बागपत, नगीना, गाजियाबाद लोक सभा सीटे शामिल पर चुनावी धार देने की कोशिश की है। गौर करने वाली बात ये है कि रविवार को आयोजित की गई सभा को कोई रैली या फिर चुनावी सभा का नाम दिया गया है बल्कि इसका आयोजन भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह के तौर पर किया गया है।

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया कि उनका और उनकी पार्टी का इस शहर से अलग नाता है। वर्ष 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव की शुरुआत मेरठ से की थी। बीते वर्षों में भी चुनाव का शंखनाद मेरठ से किया था। इस बार के चुनाव का बिगुल भी इसी शहर यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही हो रहा है। 2024 के चुनाव ले लिए पहले रैली की गई है। कहा जा सकता है कि तीसरे कार्यकाल के लिए नरेन्द्र मोदी अपने टोटके को छोड़ना नहीं चाहते है। इस बार बीजेपी का लक्ष्य है कि वो उत्तर प्रदेश की 80 में 80 सीटो पर अपनी जीत दर्ज करें।

Continue Reading

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending