अन्य राज्य
चुनाव आयोग पर महबूबा मुफ़्ती का हमला, बताया बीजेपी की कठपुतली
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी (Peoples Democratic Party) नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि बीजेपी को न तो कश्मीरी पंडितों की चिंता है और न ही आम आवाम की।
उन्होंने चुनाव आयोग को “बीजेपी’ की एक ब्रांच बताया
चुनाव आयोग को कठपुतली बताते हुए उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में धर्म के नाम पर प्रचार किया गया लेकिन चुनाव आयोग खामोश रहकर तमाशा देख रहा है। ये स्थिति देखकर कहा जा सकता है की चुनाव आयोग पहले की तरह स्वतंत्र नहीं रहा।
जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने की बात पर उन्होंने कहा, “भारत के चुनाव आयुक्त को ये पूछने के लिए दुनिया में बुलाया जाता था कि चुनाव कैसे कराए जाते हैं लेकिन आज उसे दवाब में रखा गया है। इसलिए चुनाव आयोग वही करेगा जो उसको बीजेपी इशारा देगी, चुनाव करवाने हैं तो चुनाव करवाएगी।
Mehbooba Mufti, Mehbooba Mufti news,
अन्य राज्य
महाराष्ट्र के पुणे में 27 वर्षीय युवक को प्यार में मिला धोखा, 370 फीट गहरी खाई में कूदकर दी जान
पुणे। पुणे के चाकन के एक 27 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते लोनावला की राजमाची घाटी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक सूर्यकांत रामदयाल प्रजापति का शव 370 फीट गहरी खाई में मिला है.
चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या करने से पहले सूर्यकांत ने सिर्फ दो सेकेंड का वीडियो बनाया और उसे घर पर रखे मोबाइल फोन पर भेजा। इस वीडियो और लोकेशन के जरिए लोनावला शिवदुर्ग की टीम ने पुलिस की मदद से शव की तलाश की है.
पुलिस के मुताबिक, 27 साल के सूर्यकांत प्रजापति का चाकन की एक लड़की से अफेयर चल रहा था. प्रेमी सूर्यकांत को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से अफेयर चल रहा है. इसी शक से परेशान होकर सूर्यकांत 9 अक्टूबर को घर छोड़कर चला गया। उसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा. जब सूर्यकांत अगले दिन भी घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने चाकण पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसका पता लगाने की कोशिश की.
पुलिस की तकनीकी जांच के बाद पता चला कि सूर्यकांत की आखिरी लोकेशन लोनावला थी. पुलिस और शिवदुर्ग टीम के सामने सूर्यकांत को ढूंढने की बड़ी चुनौती थी. लोनावला शिवदुर्ग टीम भी इसके आधार पर लोकेशन को एडजस्ट कर रही थी। आख़िरकार यह बात सामने आई कि वीडियो राजमाची का है. साफ है कि वीडियो में पीछे जो हिस्सा दिख रहा है. आख़िरकार फिर से खोज शुरू हुई.
सूर्यकांत का मोबाइल कुछ फीट दूर घाटी में देखा गया। कुछ और नीचे जाने पर शव से दुर्गंध आने लगी। यह तय हो गया कि शव उसका ही है। सूर्यकांत का शव राजमाची घाटी में 370 फीट की ऊंचाई पर मिला. सात दिन बाद सूर्यकांत की खोज हुई। पुलिस का कहना है कि सूर्यकांत ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. शिवदुर्ग के सुनील गायकवाड़ की टीम को उनका शव मिला. सूर्यकांत द्वारा उठाया गया कदम उनके परिवार के लिए सदमे की तरह है. तो स्थानीयता का भी अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. हालाँकि, यह भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या करने के बाद एक बार फिर युवक की मानसिक स्थिति और अवसाद पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।
बोपदेव घाट के आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा
इस बीच पुणे बोपदेव घाट गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी शोएब अख्तर उर्फ शोएब बाबू शेख का डीएनए टेस्ट होने जा रहा है. शेख के खून, नाखून और थूक के नमूने जांच के लिए न्याय चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। कल अदालत ने आदेश दिया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गहन पूछताछ और आगे की जांच के लिए 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखा जाए.
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में