Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिहार

वैशाली में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Published

on

Loading

वैशाली। लालगंज थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अगरपुर जी ए हाई स्कूल के पास मिनी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है। मौके से काफी मात्रा में तैयार शराब एवं उपकरण को एंटी लीकर टास्क फोर्स ने बरामद किया है। साथ ही दो लोगों को पुलिस शराब बनाते रंगे हाथ धर दबोचा। वहीं टीम ने मौके से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब के साथ इंपीरियल ब्लू ब्रांड की खाली बोतल भी बरामद की है।

मामले में एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने बताया कि गृहस्वामी घर का मेन दरवाजा बंद कर शराब का निर्माण कर रहा था। सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस छत के सहारे अंदर घुसने का प्रयास की। हालाकि कुछ लोगों पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। मगर दो लोग जो शराब निर्माण कार्य में लगे थे उन्हें दबोच लिया गया है।

शराब को लेकर छापेमारी की खबर फैलते ही धंधेबाज के घर के आसपास हरकंप मच गया। इस घटना ने ये साफ कर दिया है कि शराब धनधेबबाजों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। हालाकि लालगंज थानेदार अमरेंद्र कुमार एव उनकी टीम शराब मामले में लगातार कारवाई में जुटी हुई है।

Continue Reading

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान, दो बार गलती किया आरजेडी के साथ चले गए

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वो अब बीजेपी में ही रहेंगे और कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों का बीजेपी के साथ मजबूत रिश्ता है. नीतीश ने कहा कि उनके लोगों ने ही दो बार गलती करवा दी थी, जिसकी वजह से वो आरजेडी के साथ चले गए थे.

नीतीश ने कहा, “दो बार मेरे लोगों ने गलती करवा दिया. हमको खराब लगा तो दोनों बार हटा दिए हम. हम तो शुरू से बीजेपी के साथ थे. अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. हम लोगों का कितना मजबूत रिश्ता है बीजेपी से. 1996 से हम इनके साथ हैं. अब साथ चलेंगे इनके साथ. एक ही साथ रहना है अब. बिल्कुल इधर-उधर नहीं जाना है.”

एनडीए की प्रमुख सहयोगी है जेडीयू

नीतीश कुमार खुद जेडीयू के प्रमुख हैं और लोकसभा चुनावों में जेडीयू, बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बनकर उभरी. इस साल लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने में जेडीयू ने मदद की. इस बार आम चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. एनडीए में बीजेपी के बाद जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है

Continue Reading

Trending