Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ODI WC 2023

मोहम्‍मद शमी को वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, गांव में बनेगा मिनी स्‍टेडियम और ओपन जिम

Published

on

Mohammed Shami brilliant bowling in WC

Loading

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को वर्ल्‍ड कप 2023 में किए गए  शानदार प्रदर्शन के चलते एक नायाब तोहफा मिलने जा रहा है। शमी के पैतृक निवास उप्र के अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर गांव में जिला प्रशासनिक अधिकारी एक मिनी स्‍टेडियम और ओपन जिम का निर्माण करने की योजना कर रहे हैं। इस संबंध मे अमरोहा जिला मजिस्‍ट्रेट राजेश त्‍यागी ने शुक्रवार को घोषणा की।

डीएम राजेश त्‍यागी ने कहा, ”मोहम्‍मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्‍टेडियम और ओपन जिम के निर्माण का प्रस्‍ताव बनाया गया है।” भारतीय तेज गेंदबाज के गृहनगर सहसपुर अलीनगर में मिनी स्‍टेडियम और ओपन जिम बनाने के लक्ष्‍य का प्रस्‍ताव दिया गया।

गौरतलब है कि शमी ने वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत अब रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में ऑस्‍ट्रेलिया से वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में भिड़ेगा।

मोहम्‍मद शमी को लीग चरण के शुरुआती मैचों में प्‍लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद वो टीम का नियमित हिस्‍सा बने और अपनी उपयोगिता साबित की। शमी वर्ल्‍ड कप 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में शामिल हैं।

जयंत चौधरी ने मदद को बढ़ाए हाथ

राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शमी के गांव में खेल सुविधा के निर्माण के लिए फंड उपलब्‍ध कराने के प्रति समर्थन जाहिर किया है। जयंत सिंह ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट किया, ”मैं शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधा के निर्माण में योगदान देने के लिए एमपीएलएडी फंड देने को तैयार हूं।”

ODI WC 2023

असम सीएम ने कहा- इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर खेला गया, इसीलिए भारत फाइनल हार गया

Published

on

Assam CM said

Loading

हैदराबाद। गुजरात के अहमदाबाद में खेले गए क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक शब्द ट्रेंड हुआ ‘पनौती’। इस शब्द को लेकर राहुल गांधी ने भाषण भी दिया। इस ‘पनौती’ शब्द का उनका इशारा पीएम मोदी की तरफ था। इसे लेकर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

भारत की हार पर चल रहे राजनीतिक विवाद को एक नया मोड़ देते हुए कहा हिमंत ने कहा कि फाइनल इंदिरा गांधी के जन्म वर्षगांठ पर खेला गया और इसीलिए भारत हार गया। तेलंगाना के भाग्यनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असम सीएम ने कहा कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों के साथ हैं।

हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह BCCI से कहना चाहते हैं कि उसे भविष्य में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नेहरू-गांधी परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन के दिन अंतिम मैच का आयोजन न हो।

हिंदू हूं, दिन देखता हूं

असम सीएम ने कहा, ‘यह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया था। हम हर मैच जीत रहे थे। फाइनल में हार गए। फिर मैं आया और देखा। वह दिन क्या था? हमने इसे क्यों खो दिया? हम हिंदू हैं और मैं दिन आदि के अनुसार जाता हूं। फिर मैंने देखा कि विश्व कप फाइनल ऐसे दिन खेला गया था जो इंदिरा गांधी की जयंती भी थी।’

गांधी परिवार के किसी भी शख्स के जन्मदिन पर न हो मैच

हिमंत ने कहा, ‘विश्व कप फाइनल इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित किया गया था और देश हार गया था। इसलिए, मैं बीसीसीआई को बताना चाहता हूं कि अगर आपके पास विश्व कप फाइनल मैच है, तो एक गणना करें। उस दिन को गांधी परिवार से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। अन्यथा, देश हार जाएगा।

उन्होंने सभा को इंटरनेट पर उस दिन के बारे में खोजने के लिए कहा जब अंतिम मैच खेला गया था जो इंदिरा गांधी की जयंती थी। उन्होंने कहा कि BCCI से यह सुनिश्चित करने के लिए कहते हैं कि फाइनल गांधी परिवार के किसी भी जन्मदिन पर आयोजित नहीं किया जाना चाहिए। अन्यथा, परेशानी होगी।

राहुल गांधी ने बताया था पीएम को पनौती

असम सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा दिया था। हालांकि, सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी का कोई संदर्भ नहीं दिया, जिसमें उन्होंने कहा था, प्रधानमंत्री का मतलब पनौती मोदी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री का मतलब पनौती मोदी है।’ हालांकि बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को शर्मनाक और अपमानजनक बताते हुए माफी की मांग की।

अकबरुद्दीन औवैसी की धमकी पर दिया यह जवाब

AIMIM विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी द्वारा एक पुलिस अधिकारी को कथित रूप से धमकी देने के विवाद का जिक्र करते हुए सरमा ने सभा से पूछा कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनती है तो क्या किसी में पुलिस को गाली देने का साहस होगा। यहां चारमीनार में रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगर एक बार भाजपा की सरकार बनती है तो तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हो जाएगी।

कांग्रेस और बीआरएस पर भड़के

हिमंत ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हुआ जब किसी ने मुझे हवाई अड्डे पर यह वीडियो दिखाया। उस वीडियो को देखकर मुझे लगा कि क्या देश में लोकतंत्र चल रहा है या देश में मुगल या रज़ाकार शासन अभी भी चल रहा है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीआरएस समाज के एक वर्ग को खुश करने का काम कर रहे हैं जैसे कि राज्य में अन्य वर्ग मौजूद नहीं हैं। तेलंगाना में सरकार बदलने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बननी चाहिए।

इजराइल और हमास पर क्या बोले असम सीएम

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष का जिक्र करते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने पूछा कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हमास के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने दावा किया, ‘उनका डर है कि अगर वे हमास के खिलाफ बोलते हैं, तो देश के अंदर हमास उनसे नाखुश होगा।’

सरमा ने यह भी कहा कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनती है तो हैदराबाद का नाम आधे घंटे में भाग्यनगर के रूप में बदला जा सकता है, हालांकि अब यह एक कठिन काम लगता है।

Continue Reading

Trending