Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू, अतीक-अशरफ को दी श्रद्धांजलि; विपक्ष का हंगामा

Published

on

Monsoon session of UP Assembly begins

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र आज सोमवार को शुरु हुआ। विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष की ओर से किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया। विधानमंडल के बाहर प्रदर्शन के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए बेल में पहुंच गए। हंगामा शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्षी सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते दिखे। विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही को चलने देने से रोका गया।

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच अध्यक्ष सतीश महाना ने साफ तौर पर कहा कि मैं सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं करूंगा। उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्ष के विधायकों से सीट पर जाने का अनुरोध किया। स्पीकर ने कहा कि विपक्ष का यह आचरण ठीक नहीं है। विपक्षी सदस्य बेल में पहुंचकर लगातार हंगामा करते रहे।

वहीं, स्पीकर अपनी सीट पर खड़े होकर उन्हें वापस अपनी-अपनी सीट पर जाने का अनुरोध करते रहे। विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि सदन नियमावली से चलेगा। यहां दूसरे प्रदेश के मसले की चर्चा नहीं होगी। दरअसल, विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा था।

इस पर सतीश महाना ने कहा कि सदन में केवल यूपी के मुद्दे पर चर्चा होगी। मणिपुर, बंगाल और केरल के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी। मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्रवाई में विधानसभा के पूर्व सदस्य अतीक अहमद और उसके भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ को श्रद्धांजलि दी गई।

राजभर का विपक्ष का बड़ा हमला

यूपी विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत के मौके पर सुभासपा विधायक और पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है हंगामा करना। विपक्ष अगर जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना चाहे तो सरकार उसके लिए तैयार है। इस मुद्दे पर किसी को कोई परेशानी नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही हल्ला करना और चिल्लाना। सरकार अपना काम कर रही है। सरकार की ओर से योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। विपक्ष इस कारण परेशान है कि यह सरकार गरीबों के विकास के लिए, शोषित, पीड़ित, दलित के विकास के लिए काम कर रही है।

इस कारण विपक्ष को अधिक चिंता हो रही है कि वह कुछ कर नहीं सकते हैं। वे केवल हंगामा कर सकते हैं। पिछले दिनों राजभर ने पाला बदलकर विपक्ष से एनडीए की तरफ अपना रुख कर लिया है। अब वे विपक्ष पर हमलावर हो गए हैं।

बीमारू राज्य की श्रेणी से निकला यूपी: सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश और जनता के हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर सरकार सार्थक चर्चा कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़-सूखे की समस्या और समाधान के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर जनहित के मुद्दे पर प्रदेश सहित से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराने को हम तैयार हैं। विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले हर मुद्दे का हर स्तर पर जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले 6 वर्षों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास की एक नई ऊंचाइयों को छुआ है। इन 6 वर्षों के दौरान प्रदेश के परसेप्शन को बदलने में सफलता मिली है। प्रदेश के नौजवानों और नागरिकों के सामने जो पहचान का संकट खड़ा हुआ था, उस संकट से मुक्त किया गया है। यूपी को देश के प्रमुख राज्य के रूप में स्थापित करने में हम सफल रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ के प्रकोप से जानता प्रभावित हुई है। यह एक गंभीर मुद्दा है। हमारा विपक्ष से अनुरोध है कि प्रदेश में बाढ़ और सुखार की समस्या पर एक सार्थक चर्चा का प्रस्ताव आना चाहिए। सरकार इस मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से आने वाले सवाल और सुझावों का स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा में सहयोग करें। सदन को सार्थक चर्चा का विषय बनाएं। जनता के मुद्दों पर चर्चा हो। सरकार हर स्तर पर जवाब देने को तैयार है।

समाजवादी पार्टी सदस्यों का हंगामा

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले ही हंगामा शुरू हो गया है। सुबह 10 बजे के बाद से ही समाजवादी पार्टी विधायक हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करने लगे। किसानों को उचित मुआवजा की मांग सरकार से की गई। इस दौरान विधायक और समर्थकों की ओर से जोरदार नारेबाजी भी की गई।

विपक्ष की ओर से पहले की गई तैयारी

विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी सरकार को जातिगत जनगणना के अलावा महंगाई, किसान और कानून व्यवस्था के सवाल पर घेरने की तैयारी कर रहा है। दूसरी तरफ, सत्ता पक्ष की ओर से विधानमंडल में पूरे तथ्यों के साथ विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी की गई है। भाजपा और सपा ने अपने अपने विधायकों की बैठक कर सदन में अपनाई जाने वाली रणनीति पर रविवार को विचार किया।

कई विधेयकों को किया जा सकता है पेश

मानसून सत्र में शिक्षा सेवा चयन आयोग संबंधी विधेयक पेश किए जाने की तैयारी है। इसमें शिक्षकों का चयन एक आयोग किए जाने का प्रावधान है। प्रतिस्थानी विधेयक और सीएजी रिपोर्ट भी सदन में पेश किया जाएगा। मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में भाग लिया।

इसमें उन्होंने तमाम दलों से कहा कि जिस रचनात्मकता के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा को जाना जाता है, सभी को मिलकर उसे समृद्ध करना है। सीएम ने कहा कि सभी सदस्यों को सकारात्मक बहस में भाग लेना चाहिए। वहीं, सत्र की शुरुआत के मौके पर सीएम योगी ने विधानमंडल को सार्थक चर्चा का विषय बनाने की बात कही है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending