Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

बाजार खुलते ही राकेट हुए अडानी समूह के अधिकांश शेयर, 10 फीसदी तक उछाल

Published

on

adani share

Loading

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिवस बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने पिछले कई दिनों से निराशा में डूबे अडानी ग्रुप को राहत पहुंचाई। तेजी के साथ खुले शेयर बाजार में अडानी समूह के अधिकांश शेयर भी तेजी के साथ खुले।

सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर  रहे हैं। हरे निशान से साथ खुले सेंसेक्स में 60300 के ऊपर के लेवल पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलते ही निफ्टी 17,750 के ऊपर आ गया है। सबकी निगाहें अडानी समूह की कंपनियों के शेयर्स पर थीं। अडानी के शेयर्स ने भी निवेशकों को हैरान नहीं किया। बाजार खुलने के साथ अडानी समूह के अधिकांश शेयर तेजी के साथ खुले।

अडानी के शेयरों का हाल

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर, एनडीटीवी के शेयर शामिल थे। बाजार खुलते ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 फीसदी उछल गए। अडानी के शेयर 1983.20 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अडानी पोर्ट्, 581.20 (+5.04%) पर चढ़ गए।

इसके अलावा अडानी विल्मर बाजार खुलने के साथ ही 419.35 (+4.99) पर पहुंच गया। जबकि अडानी पावर के शेयर 176.90 (+2.05%) पर खुले। अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयर शेयर बाजार खुलते ही 396.00 (+3.21%) पर पहुंच गए। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर खुलते ही 1289.20 (+3.00%) पर पहुंच गए। इसके अलावा एसीसी सीमेंट से शेयर में भी तेजी देखने को मिली।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending