Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दमदार फीचर्स के साथ 10 जनवरी को लॉन्च होगा मोटोरोला का ये धांसू फोन

Published

on

Loading

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला 10 जनवरी को भारत में एक नया स्मार्टफोन मोटो जी71 लॉन्च कर सकती है। जीएसएमअरेना ने सोमवार को एक टिप्सटर का हवाला देते हुए कहा कि आगामी स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 695 5जी चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला देश का पहला फोन कहा जा रहा है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मॉडल मोटो जी71 13 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा। यह 6.4-इंच एमोएलईडी डिस्प्ले, 6जीबी/8जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की संभावना है।

स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50 एमपी मुख्य, 8 एमपी अल्ट्रावाइड, 2 एमपी मैक्रो), 16 एमपी सेल्फी स्नैपर और 30 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी को स्पोर्ट करेगा।

पिछले महीने, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए 14,999 रुपये में जी-सीरीज स्मार्टफोन, मोटो जी51 5जी का अनावरण किया। स्मार्टफोन 6.8 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट से लैस है।

मोटो जी51 5जी एक 50 एमपी क्वाड रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की पेशकश करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 20 वॉट टर्बोपावर चार्जर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending