बिजनेस
Motorola जल्द लाने जा रहा है Moto G Pure और Moto E40, ये हैं फीचर्स
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Motorola अपने दो नए फोन Moto G Pure और Moto E40 को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। Moto G Pure का नया रेंडर मोटी चिन के साथ टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले से लैस है। इसके बैक पैनल में वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप है। वहीं फोन के पिछले हिस्से पर उपलब्ध मोटोरोला बैटविंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में काम कर सकता है। फोन के राइट एज में वॉल्यूम रॉकर और पावर की है।
Moto G Pure के फीचर्स की बात करें तो यह USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है। इसके दो रंगों में इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लैगून ग्रीन में आने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। इसमें 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले, Helio G25 या G35 चिप, 3 GB RAM, 32 GB स्टोरेज, 48-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल (डेप्थ) डुअल-कैमरा सिस्टम, 5-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा जैसे स्पेक्स के साथ आने की उम्मीद है।
इसके अलावा 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जायेगी। Moto E40 स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच IPS LCD HD + 90Hz डिस्प्ले दिया गया है और Unisoc T700 चिपसेट, 4 GB RAM, 64 GB स्टोरेज, Android 11 Go संस्करण हो सकते हैं। इस फ़ोन में 10W चार्जिंग और 4,000mAh की बैटरी आने की उम्मीद है।
इसके अलावा इसमें E40 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 48-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) ट्रिपल कैमरा यूनिट दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक Google असिस्टेंट बटन, आईपी 52 रेटिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे अन्य निर्देश दिए गए हैं। इसका कुल माप 165.08 x 75.64 x 9.14 मिमी और वजन 198 ग्राम है।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं