Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

Motorola जल्द लाने जा रहा है Moto G Pure और Moto E40, ये हैं फीचर्स

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Motorola अपने दो नए फोन Moto G Pure और Moto E40 को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। Moto G Pure का नया रेंडर मोटी चिन के साथ टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले से लैस है। इसके बैक पैनल में वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप है। वहीं फोन के पिछले हिस्से पर उपलब्ध मोटोरोला बैटविंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में काम कर सकता है। फोन के राइट एज में वॉल्यूम रॉकर और पावर की है।

Moto G Pure के फीचर्स की बात करें तो यह USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है। इसके दो रंगों में इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लैगून ग्रीन में आने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। इसमें 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले, Helio G25 या G35 चिप, 3 GB RAM, 32 GB स्टोरेज, 48-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल (डेप्थ) डुअल-कैमरा सिस्टम, 5-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा जैसे स्पेक्स के साथ आने की उम्मीद है।

इसके अलावा 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जायेगी। Moto E40 स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच IPS LCD HD + 90Hz डिस्प्ले दिया गया है और Unisoc T700 चिपसेट, 4 GB RAM, 64 GB स्टोरेज, Android 11 Go संस्करण हो सकते हैं। इस फ़ोन में 10W चार्जिंग और 4,000mAh की बैटरी आने की उम्मीद है।

इसके अलावा इसमें E40 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 48-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) ट्रिपल कैमरा यूनिट दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक Google असिस्टेंट बटन, आईपी 52 रेटिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे अन्य निर्देश दिए गए हैं। इसका कुल माप 165.08 x 75.64 x 9.14 मिमी और वजन 198 ग्राम है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending