Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच गई और सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 तक पहुंच गया, जिसे ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है. दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इस खतरनाक स्तर का स्वास्थ्य पर चिंताजनक प्रभाव पड़ता है. दिल्ली में खराब मौसम गहरे कोहरे का असर दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों और विमानों पर भी पड़ रहा है. सोमवार को करीब 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, सभी एयरलाइंस ने भी अपने पैसेंजर्स को मौसम का ख्याल रखकर उड़ान भरने की सलाह दी है.

राजधानी एक्सप्रेस भी लेट

जम्मूतवी से नई दिल्ली आने वाली 12426, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस के नई दिल्ली आने का समय सुबह 06.35 बजे ही है। लेकिन यह ट्रेन 122 मिनट यानी दो घंटे से ज्यादा देरी से चलने की सूचना है। इसी रूट पर चलने वाली 12446, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी 83 मिनट देरी से चलने की सूचना है। इसके सुबह 96.55 बजे ही नई दिल्ली आने का राइट टाइम है। ट्रेन नंबर 19031, सैनिक एक्सप्रेस भी 122 मिनट देरी से चलने की सूचना है।

Continue Reading

नेशनल

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का जोरों-शोरों से प्रचार जारी है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को चंद्रपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है, इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन बीजेपी-आरएसएस के लोग इसपर आक्रमण कर रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता ऐसी संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता से उखाड़कर करारा जवाब देगी।

राहुल गांधी ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वर्तमान सरकार द्वारा ‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी सात लाख करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं गुजरात में ट्रांसफर कर दी गईं। इसके कारण महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गई। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।

‘देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं। वो कहते हैं कि हम संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मैं खुद कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चला, हर रोज लोगों से कहा कि संविधान को बचाना है। हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र की जनता से कई वादे भी किए हैं।

• महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देंगे

• महिलाओं को फ्री बस की सुविधा मिलेगी
• किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा
• सोयाबीन पर 7,000 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा
• प्याज के किसानों के लिए फेयर प्राइस कमेटी होगी
• कपास के लिए फेयर MSP होगी
• महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना होगी
• 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
• बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपए की मदद
• ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे

 

 

 

Continue Reading

Trending