जुर्म
क्रूज पार्टी के ऑर्गेनाइजर काशिफ खान को लेकर नवाब मलिक ने किया बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने ट्विटर पर निकाहनामा पेश करते हुए समीर वानखेड़े पर मुस्लिम होने का आरोप लगाया था और अब दाढ़ी वाले शख्स का ज़िक्र करके उन्होंने सनसनी मचा दी है।
काशिफ खान पर निशाना साधा है
नवाब मलिक ने आज फैशन टीवी इंडिया के एमडी काशिफ खान पर निशाना साधा है। मलिक ने कहा कि काशिफ खान पर देश में कई मामले दर्ज हैं। दाढ़ी वाले शख्स को नवाब मलिक ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया भी बताया था। मलिक ने यह भी कहा था कि काशिफ खान के साथ समीर वानखेड़े के संबंध हैं। इन्हीं संबंधों की वजह से समीर वानखेड़े ने काशिफ खान को गिरफ्तार नहीं किया और ना ही उनसे कोई पूछताछ की गई। नवाब मलिक ने दावा किया है कि क्रूज पर हुई रेव पार्टी को लेकर किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं ली गई थी। आखिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो काशिफ खान पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा?
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स किंग मौजूद था
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर यह आरोप भी लगाया था कि क्रूज पर चल रही पार्टी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स किंग मौजूद था। उस पार्टी में उसकी माशूका भी गन के साथ मौजूद थी। मलिक ने कहा कि वह दाढ़ी वाला अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया कभी तिहाड़ जेल में कैद था। लेकिन समीर वानखेड़े ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की और उसे जाने दिया। जबकि अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।
नवाब मलिक के आरोप
मलिक ने कहा कि दाढ़ी वाला ड्रग्स माफिया अपनी महबूबा के साथ क्रूज पर नाच रहा था। इस मामले की सीसीटीवी नहीं दी गई है। यदि समीर वानखेड़े नहीं देते हैं तो हम वो सीसीटीवी मुहैया करवाएंगे। मलिक ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को यह बताना होगा कि आखिर वह दाढ़ी वाला व्यक्ति कौन है? किस देश का नागरिक है, उसके ऊपर देश में कितने मामले दर्ज हैं? अगर यह सब जांच का हिस्सा नहीं बनता है तो हमें लगेगा कि पूरा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ही भ्रष्ट है। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वानखेड़े का ‘दाढ़ी वाला’ दोस्त क्रूज पर मौजूद था। लेकिन उसे स्कैन नहीं किया गया बस ट्रैप लगाकर गिरफ्तार लोगों को फंसाया गया।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रदेश के 10 जिलों में बेटियों रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार