Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

अंतरिक्ष में नया इतिहास, भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram S का प्रक्षेपण

Published

on

Rocket Vikram-S

Loading

नई दिल्ली। भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक मौका है। पहली बार देश में प्राइवेट स्पेस कंपनी का रॉकेट लॉन्च किया जा रहा है। 3 पे-लोड वाला यह खास Vikram S रॉकेट इंडियन स्पेबस रीसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा।

क्या हैं Vikram-S की खासियतें?

विक्रम-एस एक सब-ऑर्बिटल उड़ान भरेगा। यह सिंगल स्टेज का सब-ऑर्बिटल लॉन्च व्हीकल है, जो अपने साथ तीन कॉमर्शियल पेलोड्स लेकर जा रहा है। यह एक तरह की टेस्टक फ्लाइट होगी अगर इसमें सफलता मिलती है तो भारत प्राइवेट स्पेस कंपनी के रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें

मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

अडानी ग्रुप का बड़ा एलान, मोरबी हादसे में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए दिए देगा 5 करोड़ रु

इस रॉकेट से छोटे सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निर्धारित कक्षा में स्थापित किया जाएगा। स्काईरूट एयरोस्पेस ने 25 नवंबर 2021 को नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्री लिमिटेड की टेस्ट फैसिलिटी में अपने पहले थ्रीडी प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन (First 3D Printed Cryogenic Engine) का सफल टेस्ट किया था।

स्काईरूट एयरोस्पेस के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख शिरीष पल्लीकोंडा ने बताया कि 3D क्रायोजेनिक इंजन आम क्रायोजेनिक इंजन की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद है। साथ ही यह 30 से 40 फीसदी सस्ता भी है। सस्ती लॉन्चिंग की वजह इसके ईंधन में बदलाव भी है।

इस लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का इस्ते माल किया जाएगा। यह किफायती होने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भी है। इस क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग करने वाली टीम का नाम लिक्विड टीम (Liquid Team) है. इसमें करीब 15 युवा वैज्ञानिकों ने सेवाएं दी हैं।

India first private rocket Vikram S, rocket Vikram S, rocket Vikram S launch,

उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 को आस्था और आधुनिकता के महापर्व के तौर पर दिव्य-भव्य के साथ डिजिटल महाकुम्भ बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। इस दिशा में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने प्रयागराज दौरे पर स्वयं डिजिटल एक्सपीरिएंस सेंटर और डिजिटल मीडिया गैलरी का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही डिजिटल महाकुम्भ के सभी सोपानों ने कार्य करना शुरू कर दिया। इसके चलते सोशल मीडिया पर #DigitalMahakumbh टॉप पर ट्रेंड करने लगा। हजारों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डिजिटल मीडिया हैशटैग का उपयोग करते हुए पोस्ट करने लगे। इसमें लोग सीएम योगी के विजन और डिजिटल महाकुम्भ के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते नजर आए। यह इस बात का प्रतीक है कि देश के युवा अपनी पुरातन परंपरा और संस्कृति से किस कदर जुड़े हुए हैँ।

Continue Reading

Trending