Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम, कनाडा से करता है गैंग ऑपरेट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल उर्फ भानू गैंगस्‍टर लॉरेंस का सगा भाई है। अनमोल सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है। साल 2023 में जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसके बाद फर्जी पासपोर्ट पर वो भारत से भाग गया था।

जानकारी के मुताबिक भारत से भागने के बाद अनमोल बिश्नोई अपना ठिकाना बदलता रहता है। साल 2023 में उसे केन्या में देखा गया था। वहीं 2024 में वो कनाडा से गैंग ऑपरेट कर रहा है। अनमोल बिश्नोई पर हत्या, रंगदारी जैसे 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर गोलीबारी के बाद अनमोल बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीं यह भी पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर भी स्नैपचैट के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में है। वे विदेश में रहकर ही अपने सदस्यों को हथियार उपलब्ध करवा देते हैं।

अनमोल बिश्नोई जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर 2021 को वह जमानत पर रिहा हुआ था। रिहाई के बाद फर्जी पासपोर्ट पर वह कनाडा भाग गया था। इसी साल अप्रैल महीने में सलमान की बालकनी ओर हुई फायरिंग मामले की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ने ली थी।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी नाम

अनमोल का असली नाम भानु है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम आया था। बताया जाता है कि उसने विदेश में बैठकर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।

 

 

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending