Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ने अपने वार्षिक गुरु पूर्णिमा समारोह ‘परंपरा’ को ‘Ghatam Symphony’ के साथ किया शुरू

Published

on

Loading

मुंबई। नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के वार्षिक गुरु-पूर्णिमा समारोह ‘परंपरा’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत ”Ghatam Symphony’ के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें एक ही विरासत वाले परिवार की तीन पीढ़ियां शामिल हुईं। ‘परंपरा’ नीता अंबानी की भविष्य की पीढ़ियों के बीच भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के दृष्टिकोण का साकार रूप है।

इस दौरान अद्वितीय भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र Ghatam की थाप में डूबे दर्शकों ने Vikku’s 3G’ का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन देखा। इस दौरान ग्रैमी अवार्ड विजेता पिता-पुत्र जोड़ी T.H. Vinayakram और V. Selvaganesh, ने अपने पोते Swaminathan और 15 प्रतिभाशाली छात्रों के साथ द ग्रैंड थिएटर के अंदर ऐसा उत्साहपूर्ण माहौल बनाया, जिसे देखने वाले लोग देखते रह गए। इस अवसर पर बोलते हुए, एनएमसीसी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी, जिन्होंने 5 वर्ष की आयु से भरतनाट्यम नृत्यांगना के रूप में प्रशिक्षण लिया है, ने अपने गुरुओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “एनएमएसीसी में हमारा लक्ष्य पूरी दुनिया को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत को दिखाना है, जिनमें से कुछ को लंबे समय से भुला दिया गया है। हमारा सपना है कि हमारी विरासत और परंपराओं की सराहना की जाए और उन्हें अगली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाए। मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि यह सपना हकीकत में बदल गया है।”

कला की आजीवन छात्रा के रूप में, नीता अंबानी ने गुरु मेनका देसाई, उसके बाद गुरु अर्जुन देसाई और फिर श्री राजराजेश्वरी भरत नाट्य कला मंदिर से अपने गुरु के. कल्याणसुंदरम और मैथिली मामी के अधीन प्रशिक्षण लेना शुरू किया। 40 वर्ष की आयु में, गुरु दीपक मजूमदार ने कला के क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए उनके समर्पण को फिर से जगाया और उन्हें मंच पर वापस लाया।

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending