बिजनेस
नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ने अपने वार्षिक गुरु पूर्णिमा समारोह ‘परंपरा’ को ‘Ghatam Symphony’ के साथ किया शुरू
मुंबई। नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के वार्षिक गुरु-पूर्णिमा समारोह ‘परंपरा’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत ”Ghatam Symphony’ के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें एक ही विरासत वाले परिवार की तीन पीढ़ियां शामिल हुईं। ‘परंपरा’ नीता अंबानी की भविष्य की पीढ़ियों के बीच भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के दृष्टिकोण का साकार रूप है।
इस दौरान अद्वितीय भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र Ghatam की थाप में डूबे दर्शकों ने Vikku’s 3G’ का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन देखा। इस दौरान ग्रैमी अवार्ड विजेता पिता-पुत्र जोड़ी T.H. Vinayakram और V. Selvaganesh, ने अपने पोते Swaminathan और 15 प्रतिभाशाली छात्रों के साथ द ग्रैंड थिएटर के अंदर ऐसा उत्साहपूर्ण माहौल बनाया, जिसे देखने वाले लोग देखते रह गए। इस अवसर पर बोलते हुए, एनएमसीसी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी, जिन्होंने 5 वर्ष की आयु से भरतनाट्यम नृत्यांगना के रूप में प्रशिक्षण लिया है, ने अपने गुरुओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “एनएमएसीसी में हमारा लक्ष्य पूरी दुनिया को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत को दिखाना है, जिनमें से कुछ को लंबे समय से भुला दिया गया है। हमारा सपना है कि हमारी विरासत और परंपराओं की सराहना की जाए और उन्हें अगली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाए। मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि यह सपना हकीकत में बदल गया है।”
कला की आजीवन छात्रा के रूप में, नीता अंबानी ने गुरु मेनका देसाई, उसके बाद गुरु अर्जुन देसाई और फिर श्री राजराजेश्वरी भरत नाट्य कला मंदिर से अपने गुरु के. कल्याणसुंदरम और मैथिली मामी के अधीन प्रशिक्षण लेना शुरू किया। 40 वर्ष की आयु में, गुरु दीपक मजूमदार ने कला के क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए उनके समर्पण को फिर से जगाया और उन्हें मंच पर वापस लाया।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना